India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान पार्टी विधायक एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। सोमवार को बृजेश पाठक के बयान पर बवाल मचा था, वहीं मंगलवार को यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के बयान पर बवाल मचा। समाजवादी पार्टी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा, ‘वो मुख्यमंत्री हैं, हम उन पर क्या टिप्पणी करें? अब एक उदाहरण देते हैं, एक कंस था, वो राजा था, उसे डर था कि अगर कृष्ण पैदा हुए तो मैं भी खत्म हो जाऊंगा। उसे डर था कि कृष्ण पैदा ही न हों। यही स्थिति यहां भी है। जैसे कंस कृष्ण से डरता था, वैसे ही कुछ लोग हैं जो अखिलेश यादव से डरते हैं।
UP Politics
आपको बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सवालों पर जोरदार पलटवार किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों के व्यवहार की निंदा की और पूछा कि क्या वह व्यवहार संवैधानिक था। आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा, “क्या राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके प्रति की गई टिप्पणियां और व्यवहार संवैधानिक थे?” सत्र के पहले दिन राज्यपाल समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध के कारण अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सकीं।