Hindi News / Uttar Pradesh / Up Tragic Accident In A Car Returning From Kumbh 3 Devotees Died On The Spot

कुंभ से लौट रही कार में दर्दनाक हादसा! मौके पर 3 श्रद्धालुओं की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News:   उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुंभ मेले से लौट रही कार खड़े वाहन से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),UP News:   उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुंभ मेले से लौट रही कार खड़े वाहन से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 4:30 बजे फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां दिल्ली लौट रही कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने जब देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी।

‘तू जहां मिलेगा, वहीं गोली मारूंगा’, हिंदूवादी नेता की सपा सांसद रामजीलाल सुमन को खुली धमकी, देखें Video

up news

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल रूपा देवी ने बताया कि हम कुंभ से लौट रहे थे, तभी गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आ गई। गाड़ी किस चीज से टकराई, इसका हमें पता नहीं चला। मृतकों में 35 वर्षीय कुणाल, 45 वर्षीय रंजीत और 20 वर्षीय प्रेमलता कुमारी शामिल हैं। ये सभी लोग अस्थाई तौर पर आजादपुर थाना उत्तर पश्चिमी दिल्ली में रहते थे। मूल रूप से ये लोग जिला नवादा बिहार के रहने वाले थे। हादसे में घायल होने वालों में 23 वर्षीय माधव निवासी मुजफ्फरनगर, 40 वर्षीय रूपा देवी निवासी आजादपुर दिल्ली और 40 वर्षीय रीता देवी निवासी दिल्ली शामिल हैं। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। हादसे के बाद फरार हुए अज्ञात वाहन की पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। सभी बिहार के रहने वाले हैं और हाल में दिल्ली में रह रहे थे।

चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी, बस तभी छिड़क दें मात्र 6 रुपये की ये चीज, चाहें 40 साल पुराना क्यों न हो पेड़, पके आम से लद जाएगा पेड़!

 

 

Tags:

UP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue