India News(इंडिया न्यूज), UP Vidhan Sabha News:महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी बवाल मच गया है। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सपा को आड़े हाथों लिया और कड़ा प्रहार किया।
“औरंगजेब को यूपी भेजो, हम उपचार कर देंगे” – योगी
सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी अब औरंगजेब को अपना आदर्श मान रही है।” उन्होंने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा, “औरंगजेब का पिता शाहजहां खुद अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो।” योगी ने तीखे शब्दों में कहा, “उसने अपने ही पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया था। अब इस कमबख्त को पार्टी से निकालो! उसको यूपी भेज दो, हम उसका इलाज कर देंगे। क्या ऐसे व्यक्ति को भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए? सपा को इस पर जवाब देना चाहिए कि वे अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?”
CG News: कफ सिरप के आड़ में बन रही थी नशीली गोलियां! गिरफ्तार आरोपी को 5 साल की सजा और…
“लोहिया के सिद्धांतों से भटक चुकी है समाजवादी पार्टी”
सीएम योगी ने सपा के संस्थापक डॉ. राम मनोहर लोहिया का उल्लेख करते हुए कहा कि “लोहिया जी ने हमेशा भारतीय परंपरा और संस्कृति का सम्मान किया, लेकिन आज समाजवादी पार्टी उनके विचारों से पूरी तरह भटक चुकी है।” योगी ने लोहिया की विचारधारा को याद दिलाते हुए कहा, “डॉ. लोहिया ने कहा था कि भारत की एकता के तीन आधार हैं – भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। लेकिन आज की समाजवादी पार्टी इन्हीं मूल्यों को ठुकरा रही है और भारत की विरासत को कोसना उसका उद्देश्य बन गया है।”
राजनीति गरमाई, विपक्ष पर बढ़ा दबाव
सीएम योगी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने सपा से अबू आजमी को पार्टी से बाहर करने की मांग तेज कर दी है। वहीं, सपा इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साधे हुए है। अब देखना होगा कि क्या सपा अबू आजमी के बयान से खुद को अलग करती है या फिर विपक्ष के निशाने पर बनी रहती है!