Hindi News / Uttar Pradesh / Up Viral News Urinated On The Face Beat Up Lawyers Created A Ruckus Over This Act Of The Policemen Your Blood Will Boil After Knowing The Matter

'मुंह पर पेशाब किया, मारापीटा…' पुलिसवालों के इस हरकत पर वकीलों ने किया जोरागर हंगामा, मामला जान खौल उठेगा आपका खून

UP Viral News: वकीलों का दावा है कि उनके साथ न सिर्फ़ बदसलूकी की गई बल्कि मारपीट तक की गई। इसके विरोध में वकीलों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में भारी यातायात बाधित हो गया।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 India News(इंडिया न्यूज़),UP Viral News: लखनऊ के विभूति खंड थाने में शुक्रवार को पुलिस और वकीलों के बीच विवाद गहरा गया। एक वकील की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में पहुंचे अन्य वकीलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद भारी हंगामा हुआ।

न सिर्फ़ बदसलूकी की गई बल्कि मारपीट की- वकील

वकीलों का दावा है कि उनके साथ न सिर्फ़ बदसलूकी की गई बल्कि मारपीट तक की गई। इसके विरोध में वकीलों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में भारी यातायात बाधित हो गया। मामला तब भड़का जब पुलिस ने कठौता इलाके से एक वकील को गिरफ्तार कर थाने लाया। इस वकील की पैरवी करने के लिए पहुंचे अन्य वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। वकील सौरभ कुमार वर्मा और राहुल पांडे का कहना है कि थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की। इतना ही नहीं, सौरभ कुमार वर्मा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और उनके मुंह पर पेशाब तक कर दिया।

शाहजहांपुर में होली के दिन मचा बवाल, हुड़दंगियों और पुलिस के बीच हुई झड़प, जमकर बरसाए पत्थर, हुआ लाठीचार्ज

UP Viral News: ‘मुंह पर पेशाब किया, मारापीटा…’ पुलिसवालों के इस हरकत पर वकीलों ने किया जोरागर हंगामा

गैस होने पर गटक लेते हैं ये गोलियां? फिर बी नही ठीक होता पेट तो तुरंत इन 3 मसालों को चबा लें, एसिडिटी का होगा अंत!

बड़ी संख्या में वकील थाने पर इकट्ठा हुए

इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वकील थाने पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति तब और बिगड़ गई जब वकील थाने के अंदर घुस आए और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद वकीलों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाकर सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी और अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन वकील दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार, एडवोकेट सौरभ कुमार वर्मा की शिकायत पर विभूति खंड थाने में नौ नामजद और अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

‘धांय धांय’… BJP नेता पर 2 बार चली गोली फिर धम्म से गिरे और निकल गई जान, परचून की दुकान का CCTV देखकर निकल जाएगी चीखें

 

 

Tags:

advocate policemen clashUP NewsUP Viral News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue