Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather Update Severe Cold And Icy Winds In Uttar Pradesh Alert Issued Due To Increasing Fog

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोहरे की जबरदस्त मार, कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं के चलते जारी हुआ अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 4 जनवरी 2025 को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। खासकर उत्तर […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 4 जनवरी 2025 को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। खासकर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर बहुत ज्यादा महसूस किया जा रहा है।

भीषण ठंड का प्रकोप

राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, अयोध्या सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भीषण ठंड पड़ रही है। बढ़ती सर्दी के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। लोग गर्म कपड़े पहनकर और गर्म चीजों का सेवन करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। रूम हीटर, ब्लोवर और लकड़ी जलाकर आग तापने का सिलसिला भी बढ़ गया है।

पत्नी ने ईद के दिन घर आने से किया इंकार, सिरफिरे पति ने किया ऐसा कांड, मौसमी के जूस में मिलाया जहर और फिर…

UP Weather Update

‘अपने हितों की रक्षा करेंगे…’ तिब्बत में भारत ने लगाई चीन की क्लास, ड्रैगन के ‘मेगा प्रोजेक्ट’ पर गिर सकती है गाज!

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। 4 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। पूर्वी यूपी में भी शीत दिवस और घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में शीत दिवस के आसार हैं। वहीं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में घना कोहरा छा सकता है।

लोगो को घरों में रहने की सलाह

प्रदेश में कई इलाकों में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है। इस मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग घरों में रहने और गर्म कपड़े पहनने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

पुरे प्रदेश में घने कोहरे की मार, शीतलहर और लगातार गिरते तापमान से जीवन हुआ अस्त व्यस्त

Tags:

UP Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue