Hindi News / Uttar Pradesh / Up Weather Weather Will Change Again In Up There Will Be Heavy Rain In The Coming Days Know The Condition Of Your District

UP में मौसम फिर बदलेगा रूप, आने वाले दिनों में होगी तेज बारिश; जानें अपने जिले का हाल

India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather:   उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बनने से आंधी और बारिश का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और असम में तेज तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather:   उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बनने से आंधी और बारिश का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और असम में तेज तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।

दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह औसत से 1.9 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही

UP Weather Update: UP वालों के लिए बड़ी राहत की खबर, प्रदेश के इन जिलों में मौसम लेगा करवट, होगी झमाझम बारिश, जानिए कब बरसेंगे बादल

UP Weather

उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे गर्म हो रहा 

पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल की ओर बादलों का रुख हो रहा है। मौसम विभाग ने 21 से 26 फरवरी के बीच कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ समेत 33 अन्य जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।

योगी सरकार ने आठ योजनाओं का लाभ देने में पूरे देश में प्राप्त किया पहला स्थान

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। झुंझुनू, सीकर, गंगानगर और खेतड़ी में 15 से 19 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 48 घंटे के भीतर उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है। हालांकि, 22 से 25 फरवरी तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत हुई जारी, टंकी फुल करवाने से पहले यहां करें चेक

बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 जिलों में बारिश के आसार हैं। अररिया, खगड़िया, भागलपुर, गया, मुंगेर और जमुई समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झारखंड के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है। खासकर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में ओलावृष्टि की आशंका है। हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में शनिवार (22 फरवरी) से बर्फबारी की संभावना है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में पहले ही बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है। श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 21-24 फरवरी तक आमतौर पर शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है, लेकिन 25 से 28 फरवरी के दौरान फिर से हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। हरियाणा-पंजाब में बारिश से फसलों को नुकसान हरियाणा और पंजाब में खराब मौसम ने खेती को प्रभावित किया है

दिल्ली बजट 2025-26 की तैयारी शुरू, CM रेखा गुप्ता ने बुलाई अहम बैठक, इस योजना पर हो सकती है चर्चा

Tags:

UP Weather
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue