Hindi News / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh Before The Consecration Of Ram Temple A Grand Ceremony Will Be Organized For 40 Days Six Shaurya Yatras Will Be Taken Out

Uttar Pradesh : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले 40 दिनों तक भव्य समारोह का आयोजन, निकाली जाएगी छह शौर्य यात्राएं

India News (इंडिया न्यूज़) Uttar Pradesh : जनवरी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है। विश्व हिंदू परिषद ने योजना बनाया कि प्राण प्रतिष्ठा पर 40 दिनों तक मनेंगे। हर गांव में दीपावली मनाई जाएगी। अयोध्या की तरह ही दीये और बिजली की झालरों से पूरे गांव को सजाया […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़) Uttar Pradesh : जनवरी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है। विश्व हिंदू परिषद ने योजना बनाया कि प्राण प्रतिष्ठा पर 40 दिनों तक मनेंगे। हर गांव में दीपावली मनाई जाएगी। अयोध्या की तरह ही दीये और बिजली की झालरों से पूरे गांव को सजाया जाएगा। गांव के हर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा।

विहिप निकालेगा शौर्य यात्रा

विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को घर-घर तक पहुंचाने के लिए छह शौर्य यात्राएं निकाली जाएगी। दो यात्राएं शुरू हो चुकी और बाकी चार यात्राएं 30 सितंबर से शुरू होंगी। यात्राओं में दो रथ और 100 से ज्यादा वाहन होंगे। रथों से छत्रपति शिवाजी, राणा प्रताप के साथ आजादी के नायकों की तस्वीरें होंगी। दस अक्टूबर को एक बड़ा आयोजन वाराणसी में होगा।

UP के इस हुक्काबार में नाबालिगों से कराया जाता था जिस्मफरोशी का धंधा, 15 गिरफ्तार; 7 की तलाश जारी

Uttar Pradesh

प्रतिष्ठा वाले दिन 25 हजार को दर्शन कराने की तैयारी

राम मंदिर के प्रांण प्रतिष्‍ठा समारोह में मंदिर परिसर के भीतर करीब आठ हजार वीवीआईपी को आमंत्रित है। मंदिर ट्रस्ट ,मंदिर आंदोलन से जुड़े व अन्‍य वीआईपी की सूची 25 हजार लोगों की तैयार कर रहा है। जो उसी दिन राम लला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनका का दर्शन कर सकेंगे। 5 लाख गांवों के राम भक्तों को राम लला का दर्शन करवाने के लिए 40 दिनों का कार्यक्रम तैयार करने पर सहमति बनी है।

श्रद्धालुओं को राम लला का दर्शन सुलभ करवाने के लिए रामलला दर्शन कार्यक्रम चलेगा। जिसमे रोजाना प्रांत के चार्ट के क्रमानुसार 25 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आऐंगे। जिनके ठहरने व भोजन की व्‍यवस्‍था संगठन व मंदिर ट्रस्‍ट करेगा। इस दर्शन कार्यक्रम में साधु संतो को मठ मंदिरों में ठहराया जाएगा।

दो लाख गांवों तक आयोजन को पहुंचाने की तैयारी

राम जन्‍म भूमि तीर्थ ट्रस्ट का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश के 2 लाख गांवों मे पहुंचाने की तैयारी है। इनमें एक गांव में जितने मंदिर हैं सभी मे इसका उत्‍सव मनेगा। इसके लिए संघ परिवार की टीम तैयारी में जुटेगी। सभी गांवों मे टीवी व एलईडी पर प्राण प्रतिष्‍ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा। उसके बाद मंदिरो में पूजन व अनुष्‍ठान होंगें। सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

कांची कामकोटि से वाराणसी के पंडित करेंगे पूजन

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में धार्मिक पूजा वैदिक अनुष्‍ठान आदि कार्यक्रम होंगे। जिसे संपन्‍न करवाने के लिए कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने काशी के विद्धान गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रविड़ को अयोध्‍या भेजा जाएगा। वही कर्मकांड के विशेषज्ञ काशी के विद्धान लक्ष्‍मी कांत भी अपनी टीम के साथ आए हैं। जो कार्यक्रम को धार्मिक विधि विधान के मुताबिक अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं।

Also Read:

Tags:

VHPVishwa Hindu Parishadप्राण प्रतिष्ठाराम मंदिरराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue