होम / मथुरा के फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

मथुरा के फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 14, 2024, 6:06 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),Mathura silver factory: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक चांदी की फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ है। विस्फोट की वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। यह हादसा कैसे हुआ, यह जानने के लिए पुलिस घायलों से बात कर घटना की जानकारी ले रही है।

प्रत्यक्षदर्शी देवकीनंदन उस बिल्डिंग के ऊपर रहते हैं, जहां यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि पूरी बिल्डिंग हिलने लगी। फैक्ट्री में चांदी के सामान बनते हैं। धमाके की वजह से खिड़की-दरवाजे तक टूट गए। फैक्ट्री में कई सिलेंडर भी रखे हुए हैं। यहां काफी समय से अवैध काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे।

 दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मिली राहत, कोर्ट नें ठाणे जबरन वसूली मामले में किया बरी

हादसे में अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में विशेष टीम लगी हुई है। घटना की जानकारी लेने के लिए पुलिस अस्पताल जाकर आग में झुलसे मजदूरों से पूछताछ कर रही है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT