India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कैंटीन संचालक ने अपनी शादी के दिन बारात निकलने से पहले अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में दो राउंड फायरिंग की।
क्या है पूरा मामला
up news
वहीं जानकारी के मुताबिक फायरिंग की किसी ने इसका वीडियो बना लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद वीडियो वायरल हो गया। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार को कैंटीन संचालक अराफात कुरैशी को गिरफ्तार कर रिवॉल्वर बरामद कर ली। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि ठाकुरगंज के समन गार्डन निवासी अराफात कुरैशी की 17 अक्तूबर को शादी थी।
बारात निकलने की तैयारियां चल
घर से बारात निकलने की तैयारियां चल रही थीं। सेहरा बांधने से पहले अराफात ने अपने पिता मोहम्मद इरफान की लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में दो राउंड फायरिंग की। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसे रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। इंस्पेक्टर ने बताया कि इरफान का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, HC की लखनऊ बेंच ने खारिज की याचिका ; कभी भी हो सकता है ऐलान