Hindi News / Uttar Pradesh / Wife Kills Husband In Rae Bareli Uttar Pradesh

पलंग की पट्टी से पीट-पीट कर पत्नी ने की पति की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला !

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक खौफनाक मामला सामने आया हैं. एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पत्नी पति के साथ सोने भी चली गई. अब महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर आरोप है कि उसने अपने पति को पलंग की […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक खौफनाक मामला सामने आया हैं. एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पत्नी पति के साथ सोने भी चली गई. अब महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर आरोप है कि उसने अपने पति को पलंग की पट्टी से पीट पीट कर उसे मौत के घाट उतारा दिया था. बाद में पति के शव के साथ आराम से सोने भी चली गई थी. वहीं सुबह उठ कर महिला ने बच्चों को हिदायत भी दी कि पापा को जगाना नहीं और अपना ब्यूटी पार्लर में काम करने के लिए चली गई. दिन भर ब्यूटी पार्लर पर काम करने के बाद शाम को लौटी और मुँह हाथ धोकर खाना भी बनाया।

क्या पूरा मामला

आपको बता दें कि शाम को ब्यूटी पार्लर से जब पत्नी घर लौटी तो बच्चों को खिलाया और फिर उन्हें सुलाकर खुद जागती रही. आधी रात में जब बच्चे सो गए और मोहल्ले में सन्नाटा हुआ तो महिला ने पति के मृत शरीर को अकेले ही खींचा और गेट पर फेंक कर सो गई. सुबह खुद ही हल्ला मचाया कि रात में शराब पीकर आए और गिर कर मर गए. शुरुआती जांच में पुलिस भी यही मानकर चल रही थी कि शराब ज़्यादा पीने से मौत हुई होगी. लेकिन पुलिस उस वक्त चौंक गई, जब हत्या का कारण गला दबाना सामने आया. पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और शक के दायरे में पत्नी से पूछताछ की गई.

UP Board Results 2025: UP के बच्चों ने किया कमाल, 10वीं और 12वीं पास हुए इतने पर्सेंट छात्र, जानें कौन बना टॉपर?

पत्नी ने क्यों की पति की हत्या

दरअसल, मामला बछरावां थाना इलाके के सहगों पश्चिम गांव का है. यहां का रहने वाला अतुल शराब पीने का आदी था. पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाकर बच्चों का पालन पोषण करती थी. अतुल खुद भी कुछ कमाता नहीं था और अन्नू के पैसे भी शराब में उड़ाकर उसकी पिटाई भी करता था. इसी से तंग आकर अन्नू ने भयंकर फैसला लिया और मौके की तलाश में जुट गई।

पंद्रह दिसम्बर को अतुल देर रात शराब पीकर आया और अन्नू को पीटने लगा. तब ही अन्नू ने मौका पाकर पलंग की पटिया से उसके सिर पर वार किया. जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. विश्वजीत श्रीवास्तव-एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. और आगें की जांच की जा रही है।

Tags:

murder caseUP Policeमहिला अपराध
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue