Hindi News / Uttarakhand / Somwati Amavasya 2024 Crowd Devotees Gathered Har Ki Pauri Ganga Bath Know Importance

Somwati Amavasya 2024: गंगा स्नान के लिए हर की पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानें सोमवती अमावस्या का महत्व

India News (इंडिया न्यूज), Somwati Amavasya 2024: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। यह साल का अंतिम गंगा स्नान और न्यू ईयर होने के चलते लोग दूर-दूर से हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Somwati Amavasya 2024: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। यह साल का अंतिम गंगा स्नान और न्यू ईयर होने के चलते लोग दूर-दूर से हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है।

भगवान की लीला अपरम्पार! खेत में गिरी बिजली और हो गया ऐसा गहरा गड्ढा…अंदर से निकले स्वयं महादेव, दर्शन को जुटी भीड़

Uttarakhand Weather News Today: आसमान बरसा रहा आफत, भारी बारिश और बर्फबारी का कहर, गंगोत्री हाईवे पर हिमस्खलन से यात्री फंसे

SOMWATI SNAN

हर की पैड़ी पर पहुंचे लाखों स्नानार्थियों

इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। सुबह 4 बजे से हर की पैड़ी पर लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन को आज लाखों की संख्या में स्नानार्थियों के पहुंचने का अनुमान है। आज सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है। वैसे तो हिंदू धर्म में अमावस्या का बेहद खास महत्व है, लेकिन सोमवती अमावस्या पुण्यदायी और जीवनदायी मानी जाती है।

Mahakumbh 2025: ‘महाकुम्भ पर्व है इसे मेला न बनाएं’ प्रयागपुत्र राकेश शुक्ला की श्रद्धालुओं से अपील

बता दें कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व माना जाता है। इस खास मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ हरिद्वार की हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए लगातार पहुंच रही हैं। इस कड़के की ठंड में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहें हैं।

जानें, क्या मान्यता है

हिंदू मान्यता के अनुसार, इस खास अवसर पर गंगा स्नान करने से जीवन के सभी कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। साथ ही हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और सैकड़ों अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं इस खास अवसर पर पितरों के निमित पूजा करने से जीवन में सुख और शांति आती है। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया हैं। जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Tags:

Somwati Amavasya 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue