India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास देर रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोका राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय सहसपुर में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
दरअसल झाझरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और सहसपुर की ओर भाग निकला। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
Uttarakhand News
मौके पर मौजूद एसएसपी अजय सिंह ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अपराधी प्रेमनगर थाने से 10,000 रुपये का इनामी अपराधी है और प्रेमनगर थाने में पंजीकृत गोहत्या के अपराध में वांछित था और एफआईआर भी दर्ज है।
बॉयफ्रेंड नहीं दे रहा था टाइम, तो इस हालत में घर पहुंची प्रेमिका, मच गया बवाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.