Hindi News / Uttarakhand / Uttarakhand Will Have Its Own Pavilion In Maha Kumbh A Glimpse Of The Rich Culture Of The State Will Be Seen

महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, दिखेगी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक

India News (इंडिया न्यूज)Dehradun News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड का अपना मंडप होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में उत्तराखंड राज्य को 100×400 वर्ग फीट भूमि निशुल्क आवंटित की है। इस भूमि पर उत्तराखंड राज्य का पंडाल सजाया जाएगा, जहां आने वालों को उत्तराखंड की समृद्ध […]

By: Sanjay Srivastava

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Dehradun News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड का अपना मंडप होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में उत्तराखंड राज्य को 100×400 वर्ग फीट भूमि निशुल्क आवंटित की है। इस भूमि पर उत्तराखंड राज्य का पंडाल सजाया जाएगा, जहां आने वालों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि आवंटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

जहां गए PM Modi, उस मुस्लिम देश में कितनी सैलरी पाते हैं भारतीय?

मुख्यमंत्री धामी ने योगी आदित्यनाथ का आभार जताया

सीएम धामी का कहना है कि मां गंगा और यमुना का उद्गम क्षेत्र उत्तराखंड है। प्रयागराज इन दोनों पवित्र नदियों का संगम है। हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि यहां महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। उत्तराखंड प्रयागराज महाकुंभ-2025 में पूरी आस्था और भक्ति के साथ भाग लेगा। साथ ही इस महाआयोजन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। स्नान आदि के लिए यदि अतिरिक्त जल की आवश्यकता होगी तो उत्तराखंड से अतिरिक्त जल छोड़ा जाएगा। इसके अलावा परिवहन आदि व्यवस्थाओं में भी पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Uttarakhand Weather News Today: मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी, खिलती धूप ने दिखाया असर, जाने अब कब है बारिश के आसार

मेला प्राधिकरण ने आवंटित की जमीन

प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियों के जोर पकड़ने के साथ ही उत्तराखंड में भी श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने का काम शुरू हो गया है। सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह जमीन आवंटित कर दी है। राज्य सरकार इस पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटाएगी। पंडाल के जरिए देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

साधु-संतों के लिए परिवहन की व्यवस्था करेगी सरकार

सीएम धामी ने हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड से भाग लेने वाले साधु-संतों और अन्य सभी आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन की व्यवस्था भी करने जा रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री बृजेश सिंह को देहरादून भेजा था। मंत्रियों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को महाकुंभ मेले में विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

साल के आखरी सप्ताह में इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत, होगा इतना धन लाभ की संभाले नही संभाल पाएंगे आप!

Tags:

Dehradun Newsuttarakhand newsUttarakhand Will Have A Pavilion In Prayagraj Maha Kumbh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue