Robot Darbuka Dance: स्टेज पर जैसे ही रोबोट ने कदम रखा, दर्शकों की नजरें थम गईं, शर्ट-पैंट पहनकर आया यह “Darbuka का बादशाह” किसी इंसान से कम नहीं लग रहा था, संगीत शुरू होते ही रोबोट ने जिस अंदाज में दारबुक्का की थाप पकड़ी और ताल से ताल मिलाकर डांस करना शुरू किया, उसे देखकर सब हैरान रह गए,
रोबोट की हर मूवमेंट इतनी स्मूद, रिदमिक से भरी हुई थी कि लोगों को सचमुच लगा मानो मशीन में आत्मा आ गई हो, उसके हाथों की स्पीड, पैरों की ताल और कमर का फ्लो—सब कुछ परफेक्ट सिंक में था, भीड़ में बैठे लोग अविश्वास में बार-बार एक-दूसरे को देखते रहे, क्योंकि रोबोट ने जो स्किल दिखाया वह किसी प्रोफेशनल परफॉर्मर से कम नहीं था.
40