Live
Search
HomeVideosShocking: खाई के ऊपर जानलेवा रील! सूखी लकड़ी पर महिला ने लहराया पल्लू, मौत को दी दावत

Shocking: खाई के ऊपर जानलेवा रील! सूखी लकड़ी पर महिला ने लहराया पल्लू, मौत को दी दावत

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 4, 2026 19:16:58 IST

Woman Dangerous Video Near Death Stunt: सोशल मीडिया पर  एक चौंकाने वाली रील वायरल हो रही है जिसमे एक महिला गहरी खाई के ऊपर सूखी और अस्थिर लकड़ी पर खड़े होकर पल्लू लहराती नजर आती है, जहां जरा-सी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी, रोमांच और लाइक्स की लिए  इतना खतरा उठाने और अपनी जान जोखिम में बनाए गए इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि सुरक्षा के किसी भी इंतजाम के बिना किया गया यह स्टंट मौत को खुली चुनौती देता दिखता है, वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने इसे लापरवाही करार देते हुए ऐसे खतरनाक ट्रेंड्स पर सवाल उठाए हैं.


Woman Dangerous Video Near Death Stunt: सोशल मीडिया पर  एक चौंकाने वाली रील वायरल हो रही है जिसमे एक महिला गहरी खाई के ऊपर सूखी और अस्थिर लकड़ी पर खड़े होकर पल्लू लहराती नजर आती है, जहां जरा-सी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी, रोमांच और लाइक्स की लिए  इतना खतरा उठाने और अपनी जान जोखिम में बनाए गए इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि सुरक्षा के किसी भी इंतजाम के बिना किया गया यह स्टंट मौत को खुली चुनौती देता दिखता है, वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने इसे लापरवाही करार देते हुए ऐसे खतरनाक ट्रेंड्स पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जिंदगी को दांव पर लगाने की प्रवृत्ति पर रोक लग सके.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > Shocking: खाई के ऊपर जानलेवा रील! सूखी लकड़ी पर महिला ने लहराया पल्लू, मौत को दी दावत

Archives

More News