ADVERTISEMENT
होम / देश / Agra: किराएदार के कमरे में सास को दिखी बहू, फिर जो हुआ… -IndiaNews

Agra: किराएदार के कमरे में सास को दिखी बहू, फिर जो हुआ… -IndiaNews

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : June 2, 2024, 8:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Agra: किराएदार के कमरे में सास को दिखी बहू, फिर जो हुआ… -IndiaNews

किराएदार के कमरे में सास को दिखी बहू, फिर जो हुआ….

India News (इंडिया न्यूज), Agra: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बहू का ससुराल में किराएदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सास को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने बहू की मां यानी समधन से शिकायत की, लेकिन जो जवाब मिला उसने सभी को चौंका दिया। बहू की मां ने अपनी समधन को झूठे केस में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। मामला सदर थाना क्षेत्र के बिंदु कटरा चौकी क्षेत्र का है।

दरअसल, छह साल पहले सदर क्षेत्र में एक युवती की शादी हुई थी। उसकी ससुराल में एक युवक किराए के कमरे में रहने लगा। बहू और किराएदार में पहले दोस्ती हुई। दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला। जल्द ही उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। अब बहू ससुराल में ही अपने किराएदार प्रेमी से अवैध संबंध बनाने लगी। आरोप है कि बहू ने अपने पांच साल के मासूम बच्चे को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। रात में वह किराएदार के कमरे में चली गई। रात को जब सास की नींद खुली तो बहू को कमरे में न पाकर वह चौंक गई। वह बहू की तलाश करने लगी।

R Praggnanandhaa: ‘विश्व नंबर 2 की झोली में…’, आर प्रज्ञानंदधा के लिए आनंद महिंद्रा की पोस्ट -IndiaNews

जब सास तलाश करते हुए किराएदार के कमरे के पास पहुंची तो उसे शक हुआ। सास ने दरवाजा खोला तो किराएदार और बहू एक ही कमरे में मिले। नजारा देख सास के होश उड़ गए। सास ने बहू की शिकायत उसकी मां से की, लेकिन उल्टा उसके ससुर ने सास को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हालांकि सास ने इस पूरे मामले की शिकायत सदर थाने में की। पुलिस ने अब इस पूरे मामले में बहू, किराएदार और बहू की मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Mumbai Serial Blast: मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी पर जेल में हमला, कैदियों ने सिर कुचल दिया -IndiaNews

Tags:

agra latest newsIndia newsindia news hindiindia news latestindianewsShocking Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT