Hindi News / Live Update / Girl Frying Fish In The Heat Of The Sun People Shocked To See The Viral Video India News

तपती धूप में लड़की ने तल दी मछली, VIDEO देख लोग हैरान

India News(इंडिया न्यूज),Fish Fry in Sunlight: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री को भी पार कर गया है। ऐसे में दोपहर के समय घर से बाहर निकलना आग की भट्टी में जाने जैसा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Fish Fry in Sunlight: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री को भी पार कर गया है। ऐसे में दोपहर के समय घर से बाहर निकलना आग की भट्टी में जाने जैसा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान तपते रेगिस्तान में रेत पर पापड़ सेंकता हुआ नजर आ रहा था और अब लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर गर्मी बढ़ा दी है, जिसमें वह तपते रेगिस्तान में तेल गर्म करती नजर आ रही है। धूप में रखें और इसे बेक करें। मछली तली हुई प्रतीत होती है। यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है और कह रहा है कि वाकई गर्मी ने कहर बरपा दिया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे ट्रैक के किनारे पत्थर पर तेल से भरी कढ़ाई रखी हुई है। तभी एक लड़की हाथ में प्लेट लेकर आती है, जिसमें एक मछली होती है। वह मछली उठाकर फ्राई पैन में डालती है और उसे तलना शुरू कर देती है। वह बताती हैं कि भीषण गर्मी के कारण तेल अपने आप गर्म हो गया है, जिसमें मछली भी आराम से तली जा सकती है। ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है कि धूप में तेल गर्म हुआ और उसमें मछली तली गई। इस लड़की का नाम उर्मी बताया जा रहा है और यह वीडियो बंगाल का लग रहा है, क्योंकि इसमें लड़की बंगाली भाषा में बात करती नजर आ रही है। हालांकि इंडिया न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Fish Fry in Sunlight

पिता का दिल झकझोर देने वाला वीडियो वायरल, नहीं दिला पाया iPhone तो बेटी करवाया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by suman majumder (@foodiesuman1)

इस चौंकाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर foodiesuman1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘उर्मी ने दिखाया कि सूरज की गर्मी में मछली कैसे पकाई जाती है।’ इस वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन यानी 56 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं। कोई दावा कर रहा है कि तेल पहले से ही गर्म था, धूप में तेल गर्म होने का दावा झूठा है, तो कोई कह रहा है कि ‘अब इंसान भी कुछ दिनों बाद इसी तरह तले जाएंगे’, वहीं कुछ लोगों ने लड़की को ट्रोल किया। यह भी पूछा कि जब इतनी धूप और गर्मी थी तो तुम्हें कुछ क्यों नहीं हुआ?

सांड ने बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख डर जाएंगे आप

Tags:

India newsShocking Videotrending Newstrending videosViral Videosइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue