Hindi News /
Uttar Pradesh /
Viral Video The Person Who Was Bitten By The Snake Took Him To The Hospital Doctors Were Surprised
Viral Video: जिस सांप ने डसा उसी को अस्पताल लेकर पहुंचा शख्स….डॉक्टर रह गए हैरान
India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है। जहां एक शख्स को सांप ने काट लिया और फिर उसने उस सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया। जिसके बाद वो उसे इलाज के लिए अपने साथ पलिया सीएससी अस्पताल ले […]
India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है। जहां एक शख्स को सांप ने काट लिया और फिर उसने उस सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया। जिसके बाद वो उसे इलाज के लिए अपने साथ पलिया सीएससी अस्पताल ले गया। ये मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का है। वीडियो में शख्स अस्पताल के बेड पर बैठा है और अस्पताल में सांप से हुई अपनी मुठभेड़ के बारे में बता रहा है।
सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स
वहीं, सांप को देखकर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और दूसरे लोग दंग रह गए। शख्स के बताने के बाद तुरंत उसका इलाज किया गया। जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर के 40 साल के हरि मिश्रा को सांप ने काट लिया था। फिर उसने सांप को पकड़ लिया। उसे डिब्बे में बंद कर दिया। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों ने तत्काल उसे पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। सीएचसी में व्यक्ति का इलाज चल रहा है। फिलहाल वीडियो को देखकर लग रहा है कि व्यक्ति सुरक्षित है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।
साँप ने डसा तो जहरीले नाग को बॉक्स में पैक कर पहुंचे हॉस्पिटल… कहा – इसी नाग ने काटा, जल्दी से इलाज कर दो
Viral Video
UP के लखीमपुर क़ी पलिया CHC का बताया जा रहा वीडियो @navalkant ने पोस्ट किया है। दावा है कि लखीमपुर के हरि मिश्रा को सांप ने डस लिया। बस क्या था, मिश्रा जी ने सांप को… pic.twitter.com/beHZko7O55
उसने बताया कि वह सांप को इसलिए लाए थे ताकि डॉक्टर अंदाजा लगा सकें कि वह जहरीला है या नहीं और उसका सही से इलाज हो सके। उसने बताया कि उसकी जानकारी के अनुसार पकड़ा गया सांप कोबरा है, जो काफी जहरीला होता है। ये मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का है। फिलहाल वीडियो को देखकर लग रहा है कि व्यक्ति सुरक्षित है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।