India News(इंडिया न्यूज), Hyderabad Airport: एयरपोर्ट और रनवे का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। कभी यात्रियों को रनवे पर बैठा दृश्य तो कभी फ्लाइट लेट होने की वजह से यात्रियों का हंगामे का वीडियो वायरल होता है। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। जिसमें हैदराबाद से कोचीन जाने वाली इंडिगो की उड़ान तकनीकी खराबी के कारण राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) के रनवे पर एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विमान के अंदर के दृश्य सामने आए हैं। वीडियो क्लिप में यात्रियों को विमान के अंदर बैठे हुए दिखाया गया है जबकि वह रनवे पर है। रिपोर्टों के अनुसार उड़ान में यात्रा करने वाले यात्रियों में राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, विधायक तेलम वेंकटराव, जेरे आदिनारायण, पायम वेंकटेश्वरलू और अनुयायी मुव्वा विजयबाबू और तुल्लुरी ब्रह्मैया भी मौजूद थें।
Hyderabad Airport
Mathavi Latha Viral Video: माधवी लता के साथ AIMIM समर्थक ने की बदतमीजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
VIDEO | Indigo flight 6A 6707 from Hyderabad to Cochin was stuck on the runway for over an hour due to a technical glitch. Visuals from inside the aircraft. More details are awaited.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/0PIC0ciIo4
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरु हो गई। एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस नेता के साथ बीआरएस विधायक यात्रा कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वाह क्या नजरा है।