A view of the sea

महाकुंभ में तीनों पीठों के शंकराचार्य ने पहली बार एक साथ किया संगम स्नान

आज मौनी अमावस्या है और महाकुंभ में आज दूसरा अमृत स्नान भी  है।

महाकुंभ में ऐसा पहली बार हुआ जब देश के तीन पीठों के शंकराचार्य एक ही मंच पर नजर आए।

बता दे कि,महाकुंभ में चल रही परम धर्म संसद के शिविर में तीन पीठों के शंकराचार्यों ने संयुक्त धर्मादेश भी जारी किया है।

ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी और गेरी शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर भारती जी ने इसमें हिस्सा लिया।

इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी सदानंद ने संस्कृत भाषा के महत्वों पर जोर दिया और शंकराचार्य विदुशेखर भारती ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने और गौ माता की रक्षा की बात कही।

धर्मादेश में कुछ आदेंश दिए गये है जैसे-नदियों और परिवार रूपी संस्था को बचाना, धार्मिक शिक्षा को हिंदुओं का अधिकार बनाने की भी बात की गई।

और गौ हत्या पर रोक लगाने और उसे राष्ट्र माता घोषित करने का भी आदेश दिया गया और हर विद्यालय में देव मंदिर होने का भी आदेश दिया गया।

ये भी देखें