Hindi News / Indianews / Today On The Thirteenth Of Former Chief Minister Kalyan Singh Many Celebrities Including Cm Yogi Will Be Involved

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तेरहवीं पर आज सीएम योगी समेत कई हस्तियां होंगी शामिल

इंडिया न्यूज, अलीगढ़ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार आज यानी एक सिंतबर को अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार के कई मंत्रियों और आरएसएस-बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही आसपास […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, अलीगढ़
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार आज यानी एक सिंतबर को अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार के कई मंत्रियों और आरएसएस-बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही आसपास के जिलों के हजारों लोग भी पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों को भोजन कराया जाएगा। कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के बाहर से भी बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियां पहुंच रही हैं। इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, राजस्थान की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य शामिल हैं। कई केंद्रीय और राज्यमंत्री भी आएंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पीडब्ल्यूडी की ओर से हेलीपैड तैयार कराया गया है। उधर, अलीगढ़ प्रशासन ने कार्यक्रम में व्यवस्था को लेकर खासी तैयारियां की हैं। पूरे मंडल से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल रखा है। त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने आ रही क्षेत्रीय जनता के लिए कार्यक्रम स्थल पर छोटे-बड़े पंडाल लगाए गए हैं। उन्हें रामघाट रोड की ओर से प्रवेश मिलेगा। यहां छोटे-बड़े चार पंडाल लगाए गए हैं। वीवीआईपी के पहुंचने की व्यवस्था कॉलेज रोड की ओर से की गई है। उनके लिए भोजना की व्यवस्था छोटे मैदान में लगाए गए टेंट में की गई है। वहां भोजन के लिए पंडाल, स्टेज और तीन स्विस कॉटेज बनाए गए हैं। भोजन की जिम्मेदारी अलीगढ़ के एक कैटरर को सौंपी गई है। वहीं कार्यक्रम में आने वाले वीवीआईपी अतिथियों के लिए अलग टेंट की व्यवस्था की गई है। वहां वॉटर प्रूफ जर्मन हैंगर टेंट, हाई-फाई लाइट आदि की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था को ठीक ढंग से कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र और एटा से सांसद राजवीर सिंह जुटे हुए हैं। अलीगढ़ के डीएम और एसएसपी ने भी केएमवी का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे क्षेत्र को धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर आयोजन स्थल तक पांच जोन में बांटा गया है। 14 सेक्टर बनाए गए हैं।

Tags:

ChiefCMKalyanMinistersinghTodayYogi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue