Hindi News / Dharam / Diwali 2022 Eliminate These Things From Home Before Diwali Maa Lakshmi Will Have Infinite Grace

Diwali 2022: दिवाली से पहले घर से करें इन चीजों का सफाया, मां लक्ष्मी की होगी असीम कृपा

Diwali 2022: दिवाली का त्यौहार देशभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को है। नवरात्रि और दशहरा के खत्म होने के बाद से ही दीपावली की तैयारियों जोरों-शोरों से शुरू हो जाती हैं। यह लगातार 5 दिनों तक चलने वाला त्योहार है। दीपावली का पर्व धनतेरस से […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Diwali 2022: दिवाली का त्यौहार देशभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को है। नवरात्रि और दशहरा के खत्म होने के बाद से ही दीपावली की तैयारियों जोरों-शोरों से शुरू हो जाती हैं। यह लगातार 5 दिनों तक चलने वाला त्योहार है। दीपावली का पर्व धनतेरस से शुरू हो जाता है और भाई दूज तक चलता है।

मां लक्ष्मी करती हैं इन घरों में वास

आपको बता दें कि दिवाली आने के कुछ दिनों पहले से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई का काम करना शुरू कर देते हैं। ऐसी मान्यता है कि दिपावली पर देवी लक्ष्मी हर एक घर में विचरण करती हैं। साथ ही ये देखती हैं कि वहां पर साफ-सफाई और सुंदरता है या फिर नहीं। ऐसे में जिन घरों में साफ-सफाई होती है। देवी लक्ष्मी वहां पर वास करती हैं। जिन घरों में गंदगी और टूटी-फूटी चीजें फैली हुई होती है वहां पर कभी भी मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। तो आइए जानते हैं कि ऐसे में दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से पहले घर से किन-किन चीजों का घर से हटा देना चाहिए।

सास के सामने जल गई थी ये बहू, Holi पर ससुराल में ना करें ये गलती, वरना तबाह हो जाएगा पूरा परिवार

Diwali 2022

हटा दें टूटी हुई कांच की वस्तुएं

दिपावली पर घर की साफ-सफाई करते वक्त आपको अपने घर से सबसे पहले टूटे या चटके हुए कांच की वस्तुओं को हटा देना चाहिए। टूटी हुई कांच की खिड़कियों को भी ठीक करा लेना चाहिए। वास्तु के मुताबिक तो टूटी हुई किसी भी प्रकार की कोई चीज नकारात्मक ऊर्जा और कलह की वजह बन जाती है।

खराब या बेकार घड़ियां

इसके अलावा दिवाली से पहले घर पर रखी बेकार या फिर बंद घड़ियों को घर से जरूर हटा देना चाहिए। वास्तु के मुताबिक बंद पड़ी हुई घड़ियां व्यक्ति के जीवन में तरक्की तथा सफलता में रुकावटें लेकर आती हैं।

हटा दें टूटी हुई सजावटी चीजें

घर में टूटी हुई सभी तरह के सजावटी चीजों को दिवाली आने से पहले हटा दें। क्योंकि टूटी हुई वस्तुओं से वास्तुदोष बहुत जल्दी पैदा होता है।

बदल लें खराब इलेक्ट्रानिक सामान

दिवाली से पहले खराब हो चुके इलेक्ट्रानिक सामानों को भी बदल देना चाहिए या फिर इसे घर से बाहर निकाल देना चाहिए।

टूटा-फूटा हुआ बेड

बेडरूम में मौजूद बेड टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए। वास्तु की मानें तो टूटा हुए बेड से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है।

दिवाली पर जलाएं नए दीए

इस बात का ध्यान रखें की दिवाली पर कभी भी पिछले साल के बचे हुए दीए नहीं जलाने चाहिए। घर बार नए दीये खरीदकर ही जलाने चाहिए।

Also Read: जानें क्यों मनाया जाता है छठ का महापर्व, नहाए-खाए से होती है पर्व की शुरूआत

Tags:

DiwaliDiwali 2022Diwali 2022 DateDiwali 2022 PujaDiwali 2022 tipsGoddess Lakshmiदिवालीदिवाली 2022

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue