Hindi News / Indianews / Great Men Are Again Insulted In Maharashtra Bjp And Ncp Clash With Each Other

Maharashtra में महापुरुषों का फिर अपमान! एक दूसरे से भीड़े BJP और NCP

NCP नेताओं ने आरएसएस (RSS) लीडर माधव गोलवलकर की बुक बंच ऑफ थॉट्स में संभाजी महाराज के खिलाफ विवादित बयान का आरोप लगाया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद उनके बेटे संभाजी महाराज के मुद्दे को लेकर बीजेपी और NCP आमने सामने हैं. एनसीपी नेताओं ने इस संबंध में ट्वीट भी किए हैं. बता दें […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

NCP नेताओं ने आरएसएस (RSS) लीडर माधव गोलवलकर की बुक बंच ऑफ थॉट्स में संभाजी महाराज के खिलाफ विवादित बयान का आरोप लगाया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद उनके बेटे संभाजी महाराज के मुद्दे को लेकर बीजेपी और NCP आमने सामने हैं. एनसीपी नेताओं ने इस संबंध में ट्वीट भी किए हैं.

बता दें कि NCP के नेता रविकांत वरपे और जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट के जरिए संभाजी महाराज पर माधव गोलवलकर की बुक में विवादित तथ्य होने का मुद्दा उठाया है. जान लें कि महाराष्ट्र के शीतकालीन सत्र के आखरी दिन अजीत पवार ने कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज धर्मवीर नहीं बल्कि स्वराज्य रक्षक थे. महाराष्ट्र में बीजेपी अजीत पवार के खिलाफ मैदान में उतरी हुई है.

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

बता दें एनसीपी नेता रविकांत वरपे ने मराठी में ट्वीट किया कि अजीत पवार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बजाय बीजेपी को आरएसएस मुख्यालय तक मार्च निकलना चाहिए और गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स (Bunch of Thoughts) बुक के खिलाफ प्रोटेस्ट करना चाहिए. उसमें संभाजी महाराज का अपमान हुआ है.वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में सावरकर और माधव गोलवलकर ने क्या लिखा है? अब इस पर कोई क्या कहेगा.

 

Tags:

BJPCongressMaharashtrancpएनसीपीबीजेपीमहाराष्‍ट्र

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue