Hindi News / Indianews / Rs 72 Lakh Stolen From Sonu Nigams Fathers House Father Suspects This Person

Sonu Nigam: सोनू निगम के पिता के घर से हुआ 72 लाख रुपये की चोरी, पिता का है इस इंसान पर शक

इंडिया न्यूज:(Stolen from Sonu Nigam’s father’s house) अपनी शानदार आवाज के दम पर दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के पिता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। जिसके बाद उनके पिता […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Stolen from Sonu Nigam’s father’s house) अपनी शानदार आवाज के दम पर दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के पिता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। जिसके बाद उनके पिता ने इसका शक पूर्व ड्राइवर रेहान पर  जताया। घर से लाखों की चोरी होने के बाद सोनू के पिता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी है।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

socisl media

 

 

  • क्या है पुरा मामला?
  • मामले की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है 

क्या है पुरा मामला?

बता दें कि मुंबई  के अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में स्थित सोनू के पिता का घर है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सोनू निगम के पिता ने बताया कि उनके घर में लकड़ी की अलमारी है। उस अलमारी के अंदर एक डिजिटल लॉकर हैं। जहां 19 मार्च को वो वर्सोवा स्थित अपनी बेटी निकिता के घर गए थे और जब वह घर वापस आए, तो उनकी अलमारी से 40 लाख रुपये गायब थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपनी बेटी निकिता को दी। इसके बाद अगले दिन यानी 20 मार्च को वो किसी काम से सोनू के घर गए और जब वापस लौटे तो फिर से लॉकर  से और 32 लाख रुपये गायब मिले। मतलब दो दिनों के अंदर कुल 72 लाख रुपये की चोरी हो गयी।

मामले की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है 

इसकी शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अगम के बयान के आधार पर रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,454 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही ओशिवारा पुलिस रेहान की तलाश में जुट गई है।  इस मामले को लेकर एक बार फिर सोनू निगम और उनके पिता अगम कुमार निगम का नाम चर्चा में आ गया है। हालांकि इस मामले को लेकर सोनू निगम के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही आया है।

ये भी पढ़े:- अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस किया जारी, जाने अपराधियों को पकड़ने में कैसा करता है पुलिस की मदद

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue