Hindi News / Sports / Rr Vs Pbks Live After Winning The Toss Rajasthan Decided To Bowl First This Is Todays Playing 11 Of Both The Teams

RR vs PBKS Live: टॉस जीतकर राजस्थान ने किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, ये है दोनों टीमों की आज की प्लेइंग 11

खेल डेस्क/नई दिल्ली (RR vs PBKS Live: In the first match, Rajasthan defeated Hyderabad, while Punjab defeated KKR): आईपीएल 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल (आरआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में शुरू हो चुका है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

खेल डेस्क/नई दिल्ली (RR vs PBKS Live: In the first match, Rajasthan defeated Hyderabad, while Punjab defeated KKR): आईपीएल 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल (आरआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में शुरू हो चुका है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का मनोबल इस वक्त सातंवे आसमान पर होगा क्योंकि दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीता है। राजस्थान ने हैदराबाद को हराया था तो वहीं पंजाब ने डीएलएस मेथड से केकेआर को मात दी थी। आपको बता दें कि गुवाहाटी का बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान का दूसरा होम ग्रउंड है।

  • पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
  • राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
  • हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थें- धवन
  • नया होम ग्राउंड बहुत अच्छा- संजू

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

TATA IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत, JioHotstar और Star Sports पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप

Photo: IPL

पंजाब के सब्सीट्यूट खिलाड़ी

हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान के सब्सीट्यूट खिलाड़ी

आकाश वशिष्ठ, ध्रुव जोरेल, डोनोवन फेरेरा, कुलदीप यादव, मुरुगन अश्विन

हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थें- धवन

टॉस हारने के बाद जवाब देते हुए धवन ने कहा कि आज इस मैदान पर ओस पड़ने की उम्मीद हैं और अगर हमने टॉस जीता होता तो हम भी आज पहले गेंदबाजी करते। आरआर एक बहुत अच्छी टीम है और मुझे आज एक बेहतर क्रिकेट होने की उम्मीद है। धवन ने कहा कि मैं अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं।

नया होम ग्राउंड बहुत अच्छा- संजू

संजू ने टॉस जीतने के बाद कहा कि बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाना फ़्रैंचाइज़ी के लिए अच्छा है। यहां पर मौजूद एनर्जी को महसूस कर सकता हूं। जायसवाल, रियान और जोरेल जैसे लोग 3-4 साल से टीम का हिस्सा हैं। वे जोस बटलर, आर अश्विन और बेशक कुमार संगकारा से सीख रहे हैं। आपको और क्या चाहिए? इस सीजन में युवाओं से बड़ी चीजों की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें :- RR vs PBKS Preview: रॉयल और किंग्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, दोनों टीमों ने जीता है अपना पहला मैच

 

 

Tags:

cricket live score todayIPL 2023 Liveipl 2023 live scoreIPL Live Scoresanju samsonShikhar Dhawan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue