संबंधित खबरें
शादी में डांंस करने पर पत्नी का गला दबाया, हत्या के बाद पति फरार
रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट से हुआ बड़े घोटालें का पर्दा फाश…15 लाख देकर पाई नौकरी, CBI रेड में मिले कई अहम सबूत!
IVR Scam से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे स्कैमर्स, इस तरह करें समय रहते नकली नंबरों की पहचान, और खुद को रखें सुरक्षित
परफेक्ट मर्डर… पुलिस को भी नहीं हुआ शक, फिर 4 साल की बेटी ने पकड़ा मां का कातिल, नाम सुनकर हिल गई दुनिया
बीवी को मारकर प्रेशर कुकर में उबाला मांस, हड्डियों के साथ…पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें
गले मिलकर खूब रोया फिर… मौत के आगोश में समा गए दोनों पति-पत्नी, बस में मुलाकात के बाद 4 साल पहले किया था प्रेम विवाह
Indai News (इंडिया न्यूज़), Online Fraud: वॉट्सएप हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका हैं। डीजिटल की इस दुनिया में हम चहा कर भी इससे दूरी नहीं बना सकते है, क्योंकि इसमें ऑफिस से लेकर फैमिली तक की सभी जानकारी वॉट्सएप में शेयर कि जाती है। वहीं सुविधा के साथ ये एप अब परेशानी का भी सबब बन रहा है। इस प्लेटफॉर्म के सहारे भरी ठगी की जा रही है। हाल ही में इससे जुड़ा मामला भी सामने आया हैं। दरअसल लोगों को विदेशी नंबर से कॉल आ रहे हैं। ये कॉल अलग-अलग देशों जैसे मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), इथियोपिया (+251), केन्या (+254), वियतनाम (+84) और आन्य किसी स्थान से आ रहे हैं। लेकिन ये जानकारी के मुताबिक ये कॉल विदेश से नहीं बल्की इसी देश से आ रही हैं।
भारत में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके लिए सोसल मीडिया के अलग अलग माध्य का प्रयोग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वॉट्सएप में या रहे कॉल दरअसल इसी देश से आ रहे हैं। बताया गया है कि अपने शहर या अन्य स्थान में ऐसी ऐजेंसियां है जो लोगों को विदेशी नंबर बेच रही हैं। वहीं वॉटस् एप में इंटरनेट कॉल लगने के कारण पैसे भी नहीं कटते हैं। ऐसे में इस बात का फायदा उठाते हुए ठग लोगों को कॉल करते हुए लालच का झासा डालते है। इससे जुड़े एक मामले में ट्विटर के युजर ने लोगों से जानकारी साझा की।
विदेशी नंबर से इंटरनेट के द्वारा वॉट्स एप कॉल करने वाले ये स्कैमर लोगों को जॉब ऑफर करते है। वहीं कभी-कभी ये लोग मैसेज के द्वारा ये काम करते हैं। ऐसे में कुछ स्कैमर के विषय में अनजान लोग इनके झासे में आ जाते हैं। वहीं कभी-कभी ये आपके पेमेंट एप पर भी हमला करते हुए ओटीपी पुछने के लिए लालच देते हैं। लालच में आ कर ओटीपी बताने वाले शख्स के बैंक पैसे गायब कर देते हैं।
अगर आप भी सोसल मीडिया का यूज़ कर रहे हैं, लेकिन इससे होने वाले स्कैम से अनजान है तो सबसे पहले इससे जुड़ी जानकारी आपको रखनी चाहिए। कभी- कभी विदेशी नंबर से आपको जॉब या पैसे के लालच से जुड़ा कॉल आए तो ऐसे में कोशिश करें कि आप कॉल ना उठाएं। वहीं अगर आपने कॉल उठा लिया है तो उसके बताए गए स्टेप्स को फोलो बिलकुल ना करें। किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल्स ना बताएं। इसके अलावा अपको लगता है कि इसकी सुचना या ठगी से जुड़ी जानकारी साइवर पुलिस को करनी चाहिए तो बिना देर करें ये कदम उठाएं।
ये भी पढ़े- गर्मियों में इन टिप्स के साथ करें मेकअप, नही दिखेगा चेहरा ऑयली और फीका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.