Hindi News / Trending / Nick Jonas Misbehaved On Stage Singer Showed Anger

Nick Jonas On Stage: निक जोनस के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी, सिंगर ने दिखाया गुस्सा

India News (इंडिया न्यूज़), Nick Jonas On Stage, दिल्ली: भारत के जीजा जी यानी की निक जोनस ने काफी कम उम्र में ही कामियाबी को हासिल कर लिया है। वहीं वह एक ऐसे सेलिब्रिटी भी है। जिनको टोरंटो के लाइव कॉन्सर्ट में फैंस द्वारा कई बार चीजें फेंकी गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी सिंगर की […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Nick Jonas On Stage, दिल्लीभारत के जीजा जी यानी की निक जोनस ने काफी कम उम्र में ही कामियाबी को हासिल कर लिया है। वहीं वह एक ऐसे सेलिब्रिटी भी है। जिनको टोरंटो के लाइव कॉन्सर्ट में फैंस द्वारा कई बार चीजें फेंकी गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी सिंगर की कई वीडियो सामने आई है। एक वीडियो में दिखाया गया है कि जोनस ब्रर्दश के कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने निक पर अपना रिस्टबैंड फेंक दिया थो। जो उनके सीने पर लगा था। जिसके बाद निक को काफी गुस्से में देखा गया।

स्टेज पर निक जोनस के हुई बदसलूकी

बता दें की रिस्टबैंड के फेंके जाने पर निक काफी भड़क गए थे और फैन को दोबारा ऐसा ना करने को कहा। इसके साथ ही न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम पर भी महिला फैन के दौरान ब्रा फेंके जाने पर पहले तो निक कुछ देर रुके और फिर गाना जारी रखा। वहीं यह पहली बार नहीं है कि कलाकार को मंच पर चोट लगी हो। पिछले कुछ हफ्तों में, हैरी स्टाइल्स, ड्रेक, बेबे रेक्सा, पिंक, किड क्यूडी, स्टीव लेसी केल्सिया बैलेरीनी और एवा मैक्स के साथ भी ऐसा हो चुका है।

इस मुल्क में रेप करने वालों को मिलती ऐसी भयानक सजा, मौत मांगने लगता है अपराधी, भारत के पड़ोस में ही मौजूद है देश

Nick Jonas On Stage

सिंगर गुस्से में खोए आपा

वहीं इससे पहले भी न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में जोनस ब्रदर्स का कॉन्सर्ट चल रहा था। जिसमें निक मंच से गिर गए थे। लेकिन वह गिरने के बाद तुरंत खड़े हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपना परफॉर्मेंस जारी रखा। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा भी अपने हसबैंड निक जोनस के कॉन्सर्ट में उन्हें चीयर अप करने पहुंची थीं। वे व्हाइट क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट पहने नजर आईं. अपने लुक को उन्होंने ब्लू हील्स के साथ कंपलीट किया।

 

ये भी पढे़: रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने हाथ पर बनवाया फेस टैटू, वीडियो देख फैंस हुए हैरान

Tags:

Jonas BrothersNick JonasNick Jonas concertPriyanka Chopra Nick Jonasनिक जोनसप्रियंका चोपड़ा निक जोनस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue