India News (इंडिया न्यूज), Shri Ram Mandir Lock: अलीगढ़ के एक दंपती ने 400 किलो ग्राम का एक ताले को राम मंदिर के लिए बनाते हुए बताया कि, 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन हैं। जिसके मौके पर उपहार के तौर पर देने के लिए उन्होंने करीब छह किलोग्राम का एक ताला बनाया है, जिसे वह 14 सितंबर को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे।
अलीगढ़ के निवासी ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा एवं उनकी पत्नी रुक्मिणी शर्मा ने 400 किलोग्राम का एक ताला
अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए बनाया है। जिसे सौंपने के लिए दंपती सोमवार को बी-दास कंपाउंड पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से मुलाकात की और उन्हें ताले की चाबी दिखाते हुए महंत का आशीर्वाद भी लिया।
इसको लेकर दंपती ने बताया कि, 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन हैं। उन्होंने करीब छह किलोग्राम वजन का एक ताला बनाया है, जिसे वे 14 सितंबर को दिल्ली में जाकर पीएम मोदी को भेंट करेंगे।
बता दें कि, कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा एवं उनकी पत्नी रुक्मिणी शर्मा का दावा है कि, अयोध्या के लिए भेंट किए जाने वाला ताला दुनिया का सबसे ज़्यादा वज़नी ताला होगा। जिसकी चाबी तीन फिट चार इंच लंबी और लगभग तीस किलोग्राम की है। इसे बनाने में सत्यप्रकाश के साले शिवराज और उनके बच्चों ने भी मदद की है। इस विशाल ताले को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भेंट किया जाएगा।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.