Hindi News / Indianews / Petrol Diesel Prices In Bihar Haryana Uttar Pradesh Noida Patna Ghaziabad On 27 October 2023 Check Latest Rates

Petrol Diesel Prices: इन जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल तो यहां बढ़े दाम, जानें अपने शहर के नए रेट

India News (इंडिया न्यूज),27October Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कोई तेज बदलाव नहीं है। शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड 83।62 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 88।35 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),27October Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कोई तेज बदलाव नहीं है। शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड 83।62 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 88।35 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 52 और डीजल में 46 पैसे की गिरावट है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 48 और डीजल 47 पैसे सस्ता हुआ है। इसके अलावा पंजाब, मिजोरम, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। दूसरी ओर, बिहार में पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगा हो गया है। झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 31 पैसे का उछाल है। उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल और महाराष्ट्र में भी ईंधन महंगा हो गया है।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Petrol Diesel Price Cut

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96।72 रुपये और डीजल 89।76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106।31 रुपये और डीजल 94।27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106।03 रुपये और डीजल 92।76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102।77 रुपये और डीजल 94।37 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम

  • नोएडा में पेट्रोल 96।59 रुपये और डीजल 89।76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • गाजियाबाद में 96।58 रुपये और डीजल 89।62 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96।57 रुपये और डीजल 89।76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • पटना में पेट्रोल 107।24 रुपये और डीजल 94।04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84।10 रुपये और डीजल 79।74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue