Hindi News / Indianews / Mahua Moitra Case Will Mahua Moitra Be Expelled From Lok Sabha The Committee Submitted The Report To The Speaker

Mahua Moitra Case: लोकसभा से महुआ मोइत्रा होंगी निस्कासित? कमेटी ने स्पीकर को सौंपी रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा। एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आज (शुक्रवार) कैश फॉर क्यारी मामले में रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनकर की […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा। एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आज (शुक्रवार) कैश फॉर क्यारी मामले में रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनकर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ओम बिरला से मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की है। वहीं मोइत्रा ने इसे मजाक बताया है।

  • मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए

500 पेज की रिपोर्ट

मोइत्रा ने रिपोर्ट को लेकर कहा कि ” पूरा मामला ही मजाक है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी मीडिया कह रही है कि सवाल पूछने के बदले पैसे का मामला है, लेकिन 500 पेज की रिपोर्ट मैं पैसे को लेकर कोई सबूत नहीं है।” बता दें कि आचार समिति कि रिपोर्ट के छह सदस्य पक्ष में थें और वहीं विरोध में चार लोगों ने वोट किया। कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने रिपोर्ट का समर्थ किया था।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

महुआ मोइत्रा (FILE PHOTO)

क्या है मामला

बता दें कि टीएमसी सांसद Mahua Moitra पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।

Also Read:

Tags:

Ethics CommitteeEthics Committee meetinglok sabhaMahua MoitraMahua Moitra CaseOm Birlaएथिक्स कमेटीएथिक्स कमेटी मीटिंगमहुआ मोइत्रा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue