Hindi News / Indianews / Mp Election 2023 Preparations For Assembly Elections Completed Chief Electoral Officer Gave Information

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्यप्रदेश में कल विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि “कल मतदान है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। बालाघाट के 3 मतदान […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्यप्रदेश में कल विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि “कल मतदान है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। बालाघाट के 3 मतदान केंद्र, मंडला के 55 मतदान केंद्र और डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा क्योंकि ये तीनों जिले नक्सल प्रभावित हैं। मतदान से पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोलिंग कराई जाएगी।”

  • बालाघाट के 3 मतदान केंद्र, मंडला के 55 मतदान केंद्र 
  • मतदान से पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोलिंग कराई जाएगी

संभागवार टीम गठित

बता दें कि कल मध्यप्रदेश में 230 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत या समस्या के निराकरण के लिए संभागवार टीम गठित की गई है। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पदाधिकारी मनोज खत्री को नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग में तैनात किया गया है। इसके अलावा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह को इंदौर एवं उज्जैन संभाग वहीं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बंसत कुर्रे को ग्वालियर भेजा गया है। इनके अलावा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूचिका चौहान को सागर, शहडोल एवं रीवा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Lok Sabha Election 2024

संवेदनशील मतदान केंद्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र है। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा आधे मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी करने की तैयारी की गई है। चुनाव आयोग ने 64523 मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली है।

Also Read:

Tags:

Latest Madhya Pradesh News in Hindimadhay pradesh newsMadhya Pradesh Hindi SamacharMadhya Pradesh News in HindiMP Election 2023MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue