Hindi News / Indianews / Bjp Declared Election In Charge Of Five States

भाजपा ने घोषित किए पांच राज्यों के चुनाव प्रभारी

गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली पंजाब की जिम्मेदारी इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने चुनावी मोड में आते हुए बुधवार को जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं उनके लिए चुनाव प्रभारियों की […]

BY: Harpreet Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली पंजाब की जिम्मेदारी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने चुनावी मोड में आते हुए बुधवार को जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं उनके लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। इन राज्यों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर है। , पंजाब में गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनाव प्रभारी बनाने के साथ ही हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को उनकी टीम में नियुक्त करते हुए सह-प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश, पह्लाद जोशी को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया है। इन विधानसभा चुनावों में भाजपा का फोकस सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश पर है। बढ़ा राज्य होने के साथ-साथ सत्तासीन पार्टी होने के नाते भाजपा यहां अपनी बढ़त कायम रखना चाहती है ताकि लोकसभा चुनाव में बढ़त हासिल की जा सके। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में खास फोकस रखा है और यहां प्रभारी के साथ सह-प्रभारियों की फौज उतार दी है। पार्टी ने यहां धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त किया है और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे और अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, विवेक ठाकुर, कैप्टन अभिमन्यू और अन्नपूर्णा देवी को सह-प्रभारी बनाया है। उत्तराखंड की कमान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को सौंपी गई है। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रह्लाद जोशी के साथ भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा गोवा चुनाव के लिए जहां भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं मणिपुर की कमान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को सौंपी गई है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue