Hindi News / Uttar Pradesh / Indian Railways Pm Modi Will Flag Off Kashi Tamil Sangam Express In Varanasi Know What Is Special

Indian Railways: पीएम मोदी आज दिखाएंगे काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी, जानें खास बातें

India News (इंडिया न्यूज), Indian Railways: उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने बनारस से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार 17 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से शुरू […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indian Railways: उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने बनारस से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार 17 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से शुरू होकर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

बेलना से कौन मार खाए…महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर पर ये क्या बोल गए CM योगी, छेड़ दी कितनों की दुखती रग!

Indian Railways

नियमित वाहन सेवाएँ

ट्रेन संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस 24 दिसंबर 2023 से नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को शाम 16:20 बजे बनारस से रवाना होगी। ट्रेन अगली रात 00.15 बजे सतना, 00.48 बजे मैहर, 01.55 बजे कटनी, 03.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। सोमवार का दिन अगले दिन मंगलवार को रात्रि 21.00 बजे गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस 28 दिसंबर 2023 से नियमित रूप से प्रत्येक गुरुवार को रात 20:30 बजे कन्याकुमारी से प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन शनिवार को यह ट्रेन दोपहर 13.15 बजे जबलपुर, कटनी पहुंचेगी। 14.40 बजे, 15.33 बजे मैहर, 16.00 बजे सतना स्टेशन और शनिवार की रात 23.35 बजे बनारस पहुंचेगी।

कहा रुकेगी ट्रेन

रास्ते में यह ट्रेन नागरकोइल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरै, डिंडुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, कुंभकोणम, मयिलादुथुराई, शिराकाशी, चिदंबरम, कुड्डालोर बंदरगाह, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, अराक्कोनम, पेरंबूर, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली से होकर गुजरती है। दोनों दिशाओं में। यह विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, वीएचके और वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी होंगे। इसमें 03 वातानुकूलित श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी), 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 किचन वैन, 01 एसएलआरडी एवं 01 ब्रेक वैन सहित कुल 22 कोच होंगे।

यह भी पढ़ेंः-

 

 

Tags:

Jabalpur newsPM Modivande bharatVaranasi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue