Hindi News / Indianews / Dhirendra Shastri Dhirendra Shastri Took A Jibe At Owaisi Said This On His Statement About Keeping Mosques Populated

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री का ओवैसी पर तंज, मस्जिदों को आबाद रखने वाले बयान पर कही ये बात

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dhirendra Shastri:  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री  ने  AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के हाल ही में दिए गए बयान पर पलटवार किया है। इस बयान पर AIMIM प्रमुख ने  मुस्लिम युवाओं से अपील की थी कि उन्हें मस्जिदों पर कब्जा रखना चाहिए क्योंकि उनके […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dhirendra Shastri:  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री  ने  AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के हाल ही में दिए गए बयान पर पलटवार किया है। इस बयान पर AIMIM प्रमुख ने  मुस्लिम युवाओं से अपील की थी कि उन्हें मस्जिदों पर कब्जा रखना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ साजिशें चल रही हैं। ओवैसी के इस बयान पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार करते हुए कहा  कि इससे ओवेसी के डर का पता चलता है और भगवान उन्हें आशीर्वाद दें कि उनका डर बरकरार रहे।

एएनआई से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘उनके (असदुद्दीन ओवैसी) अंदर का यह डर दिखा रहा है कि वह कितने कमजोर और कितने क्रूर हैं। अगर हमें मस्जिदें तोड़कर मंदिर बनाना होता तो पुजारी ही मस्जिद की जगह मंदिर बनवा देते। उन्होंने कहा, ‘हमें मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना है, हमें उन मंदिरों का पुनर्निर्माण करना है जहां हमारे मंदिर थे. अब अगर उन्हें ये डर है तो भगवान न करे कि उनका ये डर बरकरार रहे।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Dhirendra Shastri

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था

बता दें कि हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था- युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं कि हमने अपनी मस्जिदें कैसे खो दी हैं और आप देख सकते हैं कि क्या हो रहा है। क्या आपके दिल में दर्द नहीं है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस जगह पर बैठकर हमने 500 साल तक कुरान की तिलावत की, वह आज हमारे हाथ में नहीं है. युवाओं, क्या तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा कि तीन-चार मस्जिदों को लेकर साजिशें चल रही हैं?

हैदराबाद सांसद ने कहा, ‘जिन मस्जिदों को लेकर साजिश रची जा रही है उनमें दिल्ली की गोल्डन मस्जिद भी शामिल है. हमने वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है।’ आप लोगों को इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से सतर्क और एकजुट रहने को कहा।

ये भी पढ़े:

Tags:

"Bageshwar Dham Dhirendra ShastriAIMIMAsaduddin Owaisiasaduddin owaisi newsBageshwar Dhamdhirendra shastriधीरेंद्र शास्त्रीबागेश्वर धाम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue