Hindi News / Indianews / Drishti 10 Starliner Drone Adani First Indigenous Drone Arrived For Navy Know Drishti 10 Drone Specialty

Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना ने लांच की पहला स्वदेशी ड्रोन, अब दुश्मनों पर रहेगी पैनी नजर; जानें इसकी खासियत

India News (इंडिया न्यूज), Drishti 10 Starliner Drone: समुद्र से लेकर आसमान तक भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय नौसेना जल्द ही अपने सुरक्षा बेड़े में पहला स्वदेश निर्मित स्टारलाइनर ड्रोन ‘दृष्टि-10’ शामिल करने जा रही है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कल दृष्टि 10 ‘स्टारलाइनर’ मानव रहित ड्रोन को […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Drishti 10 Starliner Drone: समुद्र से लेकर आसमान तक भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय नौसेना जल्द ही अपने सुरक्षा बेड़े में पहला स्वदेश निर्मित स्टारलाइनर ड्रोन ‘दृष्टि-10’ शामिल करने जा रही है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कल दृष्टि 10 ‘स्टारलाइनर’ मानव रहित ड्रोन को भी हरी झंडी दिखाई। हर कोई इस ड्रोन की तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं यह इतना खास क्यों?

स्वदेश निर्मित है ड्रोन

दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन स्वदेशी रूप से निर्मित है। इसे इज़राइल की मदद से अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। इसके 70 प्रतिशत उपकरण स्वदेश निर्मित हैं। अडाणी एयरोस्पेस ने समझौते के तहत 10 महीने के भीतर यह ड्रोन नौसेना को सौंप दिया है। इस ड्रोन को STANAG 4671 सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। इसके चलते यह नाटो सदस्यों के हवाई क्षेत्र में भी काम कर सकता है।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Drishti 10 Starliner Drone

पाकिस्तान और चीन की खैर नहीं

ड्रोन को हरी झंडी दिखाते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा कि हिंद महासागर से लेकर अरब सागर तक समुद्री जहाजों पर ड्रोन हमले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में चुनौतियों की पहचान कर उन्हें पहले ही नष्ट करने में दृष्टि-10 अहम भूमिका निभाएगा। । चीन और पाकिस्तान के पास बड़ी संख्या में यूएवी हैं, ऐसे में यह ड्रोन अब उनकी मुसीबतें बढ़ाने वाला है।

दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन की मुख्य विशेषताएं

  • चाहे मौसम कोई भी हो, यह ड्रोन लगातार 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है।
  • 450 किलोग्राम की पेलोड क्षमता वाला यह ड्रोन उन्नत खुफिया, निगरानी और टोही मंच प्रदान करता है।
  • 1000 मील तक लगातार उड़ान में सभी प्रकार की चुनौतियों पर नजर रख सकता है।
  • यह ड्रोन खतरों को पहले ही पहचानकर उन पर हमला करने में सक्षम है।
  • यह मानवरहित ड्रोन समुद्री सुरक्षा के बदलते दौर में नौसेना की क्षमता को बढ़ाएगा।

पोरबंदर में पोस्टिंग होगी

स्टारलाइनर ड्रोन ‘दृष्टि-10’ को अगले महीने पोरबंदर नौसेना बेस पर तैनात किया जाएगा। इसे नागरिक और पृथक दोनों हवाई क्षेत्रों में उड़ान भरने की मंजूरी दी गई है। नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल करने के लिए ड्रोन को अब हैदराबाद से पोरबंदर ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue