Hindi News / Entertainment / Animal Rashmika Mandanna Really Burst Into Tears After Slapping Ranbir Kapoor Shares Experience

Animal: Ranbir Kapoor को थप्पड़ मार सच में फूट-फूट कर रो पड़ीं थीं Rashmika Mandanna, शेयर किया एक्सपीरियंस

India News (इंडिया न्यूज़), Animal Rashmika Mandanna Revealed Crying Scene with Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दिग्गज एक्टर बॉबी देओले (Bobby Deol) भी दमदार रोल निभाते नजर आए। इस फिल्म में […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Animal Rashmika Mandanna Revealed Crying Scene with Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दिग्गज एक्टर बॉबी देओले (Bobby Deol) भी दमदार रोल निभाते नजर आए। इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओले की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिला। ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओले के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी मुख्य भूमिका नजर आई।

बता दें कि इस सुपरहिट फिल्म के कंटेंट को लेकर खूब हाहाकार भी मचाया। कुछ दर्शकों ने ‘एनिमल’ को समाज के लिए खतरा बताया। फिल्म की सफलता के बीच एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक सीन ने उन्हें सच में रुला दिया था।

8 लोटे में भरी इंसानी हड्डियां…बालों के गुच्छे, बॉलीवुड सितारों को एडमिट करने वाले अस्पताल में काला जादू? नजारा देखकर दहल गई पुलिस

Animal Rashmika Mandanna Revealed Crying Scene with Ranbir Kapoor

इस सीन पर फूट-फूट कर रो पड़ीं थीं रश्मिका

आपको बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के बीच लव स्टोरी दिखाई गई है। रोमांस से लेकर वायलेंस तक, दोनों के रिलेशनशिप में सब कुछ देखने को मिला। रणबीर और रश्मिका के बीच एक थप्पड़ सीन फिल्माया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस सच में फूट- फूट कर रोने लगी थी। दरअसल, ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर को थप्पड़ मारती है, जब उन्हें पता चलता है कि एक्टर ने तृप्ति डिमरी के किरदार जोया के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया है। इस सीन के बारे में एक मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो गया था। हालांकि, ये एक्सपीरियंस उनके लिए बेहद खास है।

इस तरह फिल्माया गया था ये सीन

रश्मिका मंदाना ने कहा, “पूरा सीक्वेंस एक टेक में था, क्योंकि इसमें बहुत कुछ हो रहा था। ये पहले से प्रिडिक्ट नहीं किया गया था। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने जा रही थी। संदीप ने मुझे सिर्फ ये महसूस करने के लिए कहा था कि एक इंसान इस सिचुएशन में कैसा महसूस करता होगा। मुझे सिर्फ यही याद है। मुझे एक्शन और कट के बीच और कुछ भी याद नहीं है। मैं इसे प्रोसेस नहीं कर सकती। मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया था।”

चिल्ला रही थीं रश्मिका

रश्मिका ने आगे कहा, “सीक्वेंस के बाद, मैं सच में रो रही थी। मैंने रणबीर को थप्पड़ मारा है, मैं चिल्ला रही थी, अफरा-तफरी हो गई और मैं रणबीर के पास जाती हूं और पूछती हूं, ‘क्या ये ठीक था? क्या आप ठीक हो?’ हमने आधे दिन में उस सीक्वेंस को खत्म किया। मुझे ये अच्छा लगा और उस पल मुझे एहसास हुआ कि ये एक एक्टर के लिए बेस्ट लेवल था। लोग हर बार इस तरह के सीक्वेंस नहीं लिखते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ये फिल्म और ये सीक्वेंस किया। मैं खुद से सरप्राइज हूं।”

 

Read Also:

Tags:

AnimalAnimal Box Office Collectionanimal OTT Release dateRanbir kapoorranbir kapoor animalRashmika Mandannarashmika mandanna animalSandeep Reddy Vanga

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue