India News (इंडिया न्यूज़), UP Police Bharti Admit Card: यूपी पुलिस भर्ती का एडमिट कार्ड कल 13 फरवरी को जारी हों जाएगा। एडमिट कार्ड को आप इसके आधिकारिक वेबसाइट uppbpb gov in से डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 60,000 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अभी शनिवार को ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के एग्जाम सिटी की जानकारी पहले ही जारी कर दी थी। जिसके बाद अब एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 17 फरवरी और 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। परीक्षा से चार दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड से संबंधित अधिक जानकारी कि लिए आप यहां अपडेट देख सकते हैं।
UP Police Bharti Admit Card
आपको बता दें कि प्रत्येक शिफ्ट में पुरुष और महिला उम्मीदवारों को समान अनुपात में रखा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर जिले के भर्ती बोर्ड के मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से परीक्षा केंद्रों पर लगातार नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की लाइव फीड भी सीधे कंट्रोल रूम में भेजी जाएगी।
एग्जाम सिटी स्लिप के बाद अब एडमिट कार्ड जारी होने वाला है। एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और मानसिक योग्यता, आईक्यू और तार्किक क्षमता के विषय होंगे। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प रहेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर अथवा किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक विकल्प (गोला) भरने पर वह उत्तर गलत माना जायेगा।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.