Hindi News / Indianews / Tip Of Rs 8 3 Lakh On Bill Of Rs 2700 Case Goes Viral On Social Media

Viral Tip News: 2700 के बिल पर 8.3 लाख की टिप, सोशल मीडिया पर मामला वायरल

India News (इंडिया न्यूज़), Viral Tip News: जब कोई किसी रेस्टोरेंट में जाता है तो अक्सर वो वेटर को टिप के रुप में कुछ पैसे देता है, वहीं कभी-कभी तो कोई ऐसी टिप दे जाता है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मिशिगन के एक रेस्टोरेंट से सामने […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Viral Tip News: जब कोई किसी रेस्टोरेंट में जाता है तो अक्सर वो वेटर को टिप के रुप में कुछ पैसे देता है, वहीं कभी-कभी तो कोई ऐसी टिप दे जाता है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मिशिगन के एक रेस्टोरेंट से सामने आई है। जहां एक शख्स ने टिप के तौर पर वेटर को 8.3 लाख रुपए दे दिए हैं जिसे लोग जानकर हैरान हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

शख्स ने वेटर को दी 8.3 लाख का टिप

दरअसल यह  मामला अमेरिका के मिशिगन का जहां एक शख्स रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। जहां उन्होंने 32 डॉलर का खाना खाया। जब उस व्यक्ति को बिल सौंपा गया। तो उन्होंने 32 डॉलर यानी 2700 रुपये चुकाए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टिप के तौर पर 10 हजार डॉलर भी दिए। यानी करीब 8.3 लाख रुपये। जब उस शख्स को दोबारा क्रॉस चेक किया गया कि कहीं उसने गलती से ज्यादा रकम तो नहीं लिख दी है। इस बारे में शख्स ने बताते हुए कहा कि, वह अपने दोस्त के अंतिम संस्कार में आया था। यह टिप उन्होंने अपनी याद में दी थी। मैनेजर ने बताया कि यह टिप रेस्टोरेंट के सभी वेटरों के बीच बांटी जाएगी।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Viral Tip

लोगों का आया रिएक्शन 

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस मामले पर लोगों की खूब सारी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @masonjarcafe_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘अगर मैं आपकी जगह होता तो बिजनेस बंद कर देता’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘ग्राहक का नाम मार्क? शायद व्हर्लपूल में कोई बड़े पद पर हो?’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये इस जगह का अद्भुत प्यार है।’

ये भी पढ़े-

Tags:

India newstrending postViral Postweird news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue