इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market latest News ग्लोबल बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहें हैं। सेंसेक्स 330 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 57,200 के पार पहुंच गया है। कुछ डाउन के बाद अब फिर से थोड़ा उछाल देखने को मिला है।
Share Market latest News
वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों की तेजी है और यह 17050 के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले सेंसेक्स आज 321 अंकों की तेजी के साथ 57,251 पर खुला था। इसने दिन में 57,296 का ऊपरी स्तर और 57,168 का निचला स्तर बनाया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,066 पर खुला था और 17,069 का ऊपरी स्तर बनाया। दिन में 17031 का निचला स्तर बनाया। (Share Market latest News)
आज कारोबार के दौरान जी एंटरटेनमेंट, पेटीएम, फ्यूचर रिटेल, रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, टीसीएस, एचडीएफसी, मैपमायइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्लस हेल्थ और विप्रो जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। वहीं आज देश की सबसे बड़ी फामेर्सी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयरों की भी लिस्टिंग हुई है। 1,398 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।
Also Read : Term Insurance Plans की कीमतों में जल्द हो सकती है बढ़ोतरी, जानिए आप पर क्या होगा असर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.