Hindi News / Auto Technology / Samsung Will Launch Its New S22 Series At The End Of The Year

साल के अंत में Samsung लॉन्च करेगा अपनी नई S22 सीरीज

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :  दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung की अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। इस फोन के फीचर्स, डिजाइन और कैमरा को लेकर लगातार कोई न कोई लीक सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर Apple की iPhone 13 सीरीज लॉन्च होने जा रही है। इसके […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : 

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung की अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। इस फोन के फीचर्स, डिजाइन और कैमरा को लेकर लगातार कोई न कोई लीक सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर Apple की iPhone 13 सीरीज लॉन्च होने जा रही है। इसके लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। इस फोन की चर्चा पूरे साल भर चली। अब लोगों को इसकी पहली झलक मिलेगा। इसके लॉन्च होने के बाद Samsung बड़ा दांव खेलेगा। जी हां, साल के अंत तक Samsung अपने अगले प्रीमियम फ्लैगशिप Galaxy S22 के साथ-साथ S22 प्लस को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा Samsung Galaxy S22 Ultra भी लॉन्च करेगा। आइए जानते हैं फोन में क्या खास होने वाला है।

Apple यूजर्स के लिए गूड न्यूज, M5 चिप के साथ लॉन्च हो सकते हैं MacBook Air और MacBook Pro, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Samsung s22 ultra

साल के अंत में पेश होगी Samsung Galaxy S22 सीरीज

इसमें 0.8 यूएम पिक्सल के साथ 108 एमपी का सेंसर होगा। आगामी सीरीज इस साल नवंबर में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में एंट्री करेगी। लाइनअप में स्मार्टफोन जनवरी 2022 से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे और श्रृंखला के सभी मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S22 Ultra की संभावित स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S22 Ultra दो जूम लेंस के साथ एक वेरिएबल फोकल लेंथ 3एक्स पर, दूसरा 10एक्स के साथ आएगा। दो टेलीफोटो कैमरों में सेंसर का एक छोटा अपग्रेड होगा। GSMarena की रिपोर्ट के अनुसार, नया मॉडल 1.22 यूएम पिक्सल के साथ दो 12 एमपी सेंसर का उपयोग करेगा और दोनों कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) होगा।

Samsung Galaxy S22 Ultra की बैटरी

पिछली अफवाहों ने सुझाव दिया था कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर दोहरी 10एमपी टेलीफोटो कैमरा सेटअप जारी रखने की उम्मीद है। इनमें से एक लेंस पेरिस्कोप लेंस होगा जो 10एक्स ऑप्टिकल जूम की पेशकश करेगा। गैलेक्सी एस22 प्लस के 4500 एमएएच की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी 22 एंड्रायड12 पर आधारित वनयूआई4.एक्स के साथ प्री-इंस्टॉल होगा। आपको बता दें, Samsung Galaxy S सीरीज का पहला फोन 2010 में लॉन्च किया गया था। उसके बाद यह सीरीज काफी पॉपुलर हो गई। 2012 में Galaxy SIII ऐसा स्मार्टफोन था, जिसने साल में बेस्टसेलर फोन बना था। उसके बाद कंपनी ने इस सीरीज को हर साल लॉन्च किया। इस साल भी S22 सीरीज आ रही है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue