India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है। दौसा जिले के मानपुरा इलाके में एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, यह डोडा चूरा एक कंटेनर में छुपाकर ले जाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई रांची से पश्चिमी राजस्थान में की जानी थी। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है, साथ ही उसे एस्कॉर्ट कर रही एक इनोवा गाड़ी भी पकड़ी गई है।
7 quintals of doda powder recovered
इस कार्रवाई के दौरान कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश में किया गया। एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा की सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर कंटेनर को जब्त कर लिया।
बता दें, जांच में यह भी सामने आया कि 7,000 किलो से अधिक डोडा चूरा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब्त किए गए कंटेनर और इनोवा गाड़ी को थाने में खड़ा कर दिया है और अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्ती बढ़ाने की उम्मीद है।