Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Weather Today Weather Has Changed In Rajasthan Temperatures Will Drop In Many Districts From This Day Be Careful Of This Warning From Imd

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने बदला तेवर! कई जिलों में इस दिन से गिरेगा पारा, IMD की इस चेतावनी से जाएं सावधान

Rajasthan Weather Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जयपुर समेत नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ स्थानों पर आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छा गए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जयपुर समेत नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ स्थानों पर आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गर्मी का असर कम हो गया है और ठंडक का एहसास होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से मौसम बदला हुआ है। देर रात बीकानेर में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज सुबह जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 3-4 दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

24 के बाद फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 24 मार्च को देश के हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर राजस्थान समेत उत्तरी राज्यों के मौसम पर भी पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का सिस्टम भी बन सकता है।

राजस्थान में पानी का संकट! यहां जानें कब से कब तक रहेगा वाटर शटडाउन?

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने बदला तेवर

Himachal Pradesh Weather News Today: हिमाचल प्रदेश के इलाकों में आज कैसा रहेगा वेदर, छाएंगे बादल या जारी रहेगी बर्फबारी, जनिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

24 घंटे में बढ़ेगा तापमान

प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है, जबकि शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में तापमान की स्थिति की बात करें तो सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 11.5 डिग्री रहा। प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। प्रदेश के अधिकांश शहरों में हवा में नमी की मात्रा 15 से 30 प्रतिशत के बीच रही। अजमेर में अधिकतम तापमान 32.1 और न्यूनतम 20.3 डिग्री रहा। भीलवाड़ा में 33.8 और न्यूनतम 15.8 डिग्री रहा। जयपुर में अधिकतम 33.1 और न्यूनतम 22.4 डिग्री रहा। पिलानी में अधिकतम 34.7 और न्यूनतम 14.2 डिग्री रहा। सीकर में अधिकतम 33.2 और न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कोटा में अधिकतम 34.9 और न्यूनतम 16.8 डिग्री रहा। चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 14.2 डिग्री रहा।

Weather update: दिल्ली-NCR में झुलसाने वाली गर्मी की एंट्री! 26 मार्च तक राहत नहीं, पारा पहुंचेगा 37°C

Tags:

rajasthan weather today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue