Hindi News / Bihar / Tejashwi Yadav Change Your Religion Tejaswi Yadav Reached Iftar After Removing His Tilak Bjp Got Furious Lalus Son Got Trapped Before The Election Year

'धर्म बदल लें…', तिलक मिटाकर इफ्तार पहुंचे तेजस्वी यादव तो आगबबूला हुई BJP, चुनावी साल से पहले फंस गए 'लालू के लाल'?

तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए। तेजस्वी यादव को यह ध्यान रखना चाहिए था कि हमें अपने धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए। अपने धर्म का अपमान करके दूसरे धर्मों का सम्मान नहीं करना चाहिए।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के तिलक को लेकर बिहार की राजनीति में विवाद छिड़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दरभंगा दौरे के दौरान मंदिर में लगाए गए तिलक को पोंछने और जालीदार टोपी पहनकर इफ्तार में शामिल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंत्री संजय सरावगी और जीवेश कुमार ने कहा कि यह सनातन धर्म का सरासर अपमान है, उन्हें तिलक और टोपी दोनों लगाना चाहिए था, अपने धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए था। मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अगर तेजस्वी को तिलक से इतनी नफरत है तो उन्हें अपना धर्म बदल लेना चाहिए। आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता श्रद्धा भाव से मंदिर गए और इफ्तार में भी शामिल हुए, वे सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की बात करते हैं। बीजेपी के लोग समाज को बांटने का काम करते हैं।

क्या लड़कियों को भी लगता है पितरों का श्राप? नर्क से बदतर हो जाएगा जीवन, जानिए क्या है इसके पीछे का गहरा रहस्य

पहले पूजा फिर इफ्तार में गए तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav

दरअसल, दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने जाले के पौराणिक स्थल अहिल्या स्थान स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां पुजारियों ने उन्हें तिलक लगाया। तेजस्वी यादव जहां से निकले थे, लेकिन जब वे महज एक किलोमीटर दूर इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो उनके सिर पर लगा तिलक गायब था। हालांकि, इफ्तार पार्टी में शामिल हुए कई लोगों के सिर पर तिलक चमक रहा था। राजद के ग्रामीण विधायक और पूर्व मंत्री ललित यादव ने तिलक लगाया था और टोपी भी पहनी हुई थी।

‘तू चुप्प रहअ… जादा मुंह मत फाड़अ…’, राबड़ी देवी पर हमले के बाद Rohini acharya ने खोला मोर्चा, CM नीतीश को रगड़ दिया

तिलक मिटाने पर भाजपा ने घेरा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंदिर के बाद इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर बिहार सरकार के 2 मंत्री संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा ने हमला बोला है। मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा गए थे। तिलक से नफरत और जालीदार टोपी से प्यार। अहिल्या स्थान पर तिलक लगाया और चंद कदम दूर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए और तिलक मिटा दिया। उनके साथ कुछ लोग चल रहे थे जिन्होंने तिलक लगाया था और जालीदार टोपी भी पहनी हुई थी। मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें जालीदार टोपी नहीं पहननी चाहिए, लेकिन उन्होंने तिलक मिटा दिया, यह सनातन धर्म के प्रति नफरत की भावना है जो साफ दिखाई दे रही है। ऐसी गंदी मानसिकता से पता चलता है कि उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के कारण तिलक मिटा दिया।

‘तिलक से दिक्कत है तो धर्म बदल लो’

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि यह दुखद और बेहद आपत्तिजनक है। तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए कि वे खुद गए थे या किसी के दबाव में। जब वे माता अहिल्या की धरती पर गए और उन्होंने वहां पूजा की तो वहां के पुजारी ने उनके सिर पर तिलक लगाया और चार कदम चलने के बाद जब वे एक गांव में गए और इफ्तार पार्टी में शामिल हुए तो उन्होंने तिलक मिटा दिया और जालीदार टोपी पहन ली। तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए। तेजस्वी यादव को यह ध्यान रखना चाहिए था कि हमें अपने धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए। अपने धर्म का अपमान करके दूसरे धर्मों का सम्मान नहीं करना चाहिए।

सिपाही से हवलदार बनने के लिए 372 पुलिसकर्मियों ने दिया मॉक टेस्ट, सिपाही से हवलदार पद की पदोन्नति के लिए जानें क्या हैं नियम

Tags:

Bihar politicsTejashwi Yadav
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Maa Durga mantra:चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में जरूर जपें ये 6 मंत्र, हर कष्ट और दोष होंगे समाप्त!
Maa Durga mantra:चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में जरूर जपें ये 6 मंत्र, हर कष्ट और दोष होंगे समाप्त!
इन जगहों पर अलविदा जुम्मे की नहीं पड़ी जाएगी नमाज, स्कैन किए जाएंगे नमाजी, यूपी के सिंघम तोड़ेंगे हुड़दंगाईयों की टांगे
इन जगहों पर अलविदा जुम्मे की नहीं पड़ी जाएगी नमाज, स्कैन किए जाएंगे नमाजी, यूपी के सिंघम तोड़ेंगे हुड़दंगाईयों की टांगे
एक हिन्दू ने रमजान के दौरान किया ऐसा काम, दुनिया भर के मुसलमानों को खुद को सच्चा मुसलमान बुलाने पर आने लगा शर्म, नमाज छोड़ लोग करने लगे एक सनातनी का बखान
एक हिन्दू ने रमजान के दौरान किया ऐसा काम, दुनिया भर के मुसलमानों को खुद को सच्चा मुसलमान बुलाने पर आने लगा शर्म, नमाज छोड़ लोग करने लगे एक सनातनी का बखान
Numerology Prediction: इन मुलांक वालों की चमकेगी किस्मत, किसे मिलेगी तरक्की, कौन रहेगा सितारों की मेहरबानी से मालामाल! जानें आज का अंक ज्योतिष
Numerology Prediction: इन मुलांक वालों की चमकेगी किस्मत, किसे मिलेगी तरक्की, कौन रहेगा सितारों की मेहरबानी से मालामाल! जानें आज का अंक ज्योतिष
UP Weather News Today: यूपी वालों को मिलेगी राहत, Delhi-NCR का भी बदलेगा हाल, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
UP Weather News Today: यूपी वालों को मिलेगी राहत, Delhi-NCR का भी बदलेगा हाल, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Advertisement · Scroll to continue