होम / Assam Court: फिल्म देखने आई महिला को चुहे ने काटा, अब 67,000 रुपय का देना होगा मुआवजा

Assam Court: फिल्म देखने आई महिला को चुहे ने काटा, अब 67,000 रुपय का देना होगा मुआवजा

Divya Gautam • LAST UPDATED : May 4, 2023, 2:58 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Assam Court Guwahati: असम के गुवाहाटी से चुहे के काटने से किसी को बहुत ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा, खामियाजे की कीमत पूरे 67,000 रुपये की है। यह घटना 20 अक्टूबर, 2018 को गुवाहाटी के भंगागढ़ में गैलेरिया सिनेमा में हुई थी, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के समय उसे एहसास हुआ था।

उसके पैरों से खून बह रहा था जिसके बाद उसे दो घंटे तक निगरानी में रखा गया, क्योंकि यह पता नहीं चल पाया था कि उस समय उसे किसने काटा था जिसके बाद महिला को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था उसके बाद पभोक्ता फोरम (consumer forum) के सामने शिकायत पांच महीने बाद स्वीकार की गई थी।

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने इस मामले में कहा कि इस घटना में सिनेमा हॉल की लापरवाही है साथ ही निर्देश दिया कि 67,000 रुपये के मुआवजे का भुगतान 45 दिनों के भीतर किया जाए कोर्ट ने बताया कि अगर भुगतान 45 दिनों के बाद किया जाएगा तो राशि के भुगतान तक 12 प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज जोड़कर देना होगा।

 सिनेमा हॉल में नही थी सफाई

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने गवाही में कहा था कि सिनेमा हॉल साफ नही था पॉपकॉर्न और दूसरा खाने का सामान जमीन में पड़ा था, जिसकी वजह से चूहे घूम रहे थे, कोर्ट ने 25 अप्रैल को आदेश सुनाया कि इस शिकायतकर्ता की गवाही से ये लगता है कि सिनेमा हॉल में हर शो के बाद नियमित रूप से झाड़ू नहीं लगाई जाती है और सिनेमा हॉल की सुरक्षा और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें- Raghav And Parineeti: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने IPL में साथ की शिरकत, हंसते हुए देखी कपल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT