होम / Himachal Government Formation: मुख्यमंत्री के नाम पर शाम तक लग सकती है मुहर, 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Himachal Government Formation: मुख्यमंत्री के नाम पर शाम तक लग सकती है मुहर, 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Garima Srivastav • LAST UPDATED : December 10, 2022, 4:02 pm IST

शिमला:– हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. शुक्रवार को हुई विधायक दल की बैठक में आलाकमान को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया गया. आज शाम पांच बजे एक बार फिर शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसके बाद ये स्थिति साफ़ हो सकती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है और अगले दो दिनों में शपथ ग्रहण भी कराया जा सकता है. मुख्यमंत्री की दौड़ में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेरहवीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सबसे आगे हैं.

आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक

विधायक दल की बैठक में शाम चार बजे मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने पर सोमवार 12 दिसंबर तक शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी शिमला के रिज मैदान पर होना प्रस्तावित है. स्थिति साफ़ हो जाने पर शपथ ग्रहण होगा। अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. प्रशासनिक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी हैं. अब [पूरे हिमाचल प्रदेश को मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT