Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal 30 October 2025: कारोबारियों को होगा धन लाभ, प्रेम जीवन में बढ़ेगा विश्वास, जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 30 October 2025 : आज कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि है, श्रवण नक्षत्र और शूल योग है. चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको करियर क्षेत्र में संतुलन बनाने की सलाह दी जा रही है, अपने कर्मचारियों और अधीनस्थों पर बेवजह का क्रोध करने से बचें क्योंकि इससे मन तो कुछ देर के लिए शांत होगा लेकिन आपकी छवि खराब हो सकती है. क्रोध में नियंत्रण रखते हुए समस्या का हल ढूंढने का प्रयास करें. कैसा रहेगा आपका आज का दिन? तनाव और परेशानियों से मिलेगा छुटकारा या आगे खड़ी होगी नई चुनौतियां, जानने के लिए  पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-

मेष राशिफल (Today Aries Horoscope)

  • मन को शांत एवं स्थिर रखें, बेवजह अधीनस्थ पर क्रोध न करें
  • रिटेल व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है, आर्थिक प्रगति की संभावना है
  • काम की अधिकता आपके व्यवहार को चिड़चिड़ा बना सकती है.
  • ऑफिस ,व्यापार की उलझनों को घर पर हावी न होने दें
  • संतान की सेहत के मामले में गंभीरता दिखानी होगी
  • उम्रदराज व्यक्तियों को हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.
  • युवा वर्ग फालतू के किसी दिखावे में मत पड़े

वृष राशिफल (Today Taurus Horoscope)

  • ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने की कोशिश करें
  • बेमतलब किसी बहस के मुद्दे का हिस्सा बन सकते हैं
  • व्यापारियों को चौकन्ना रहना होगा, चोरी होने की आशंका है
  • माल से लेकर तिजोरी तक सभी जगह पैनी निगाह रखें.
  • युवाओं को अपनी पढ़ाई स्ट्रेटजी को और मजबूत बनाना होगा.
  • ससुराल पक्ष से किसी कारणों से बात बंद हो सकती है, क्रोध पर नियंत्रण रखें
  • दांतों में दर्द या कैविटी की दिक्कत हो सकती हैं.

मिथुन राशिफल (Today Gemini Horoscope)

  • पुरानी योजनाओं में सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी
  • ऑफिशियल कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटाने का प्रयास करें
  • कर्मचारियों से विनम्र भाव से बात करनी होगी
  • साहस बढ़ाने वाले लोगों की संगत में रहें
  • परिवार में बड़े बुजुर्ग की सेवा का यदि मौका मिले तो जरूर करें
  • कब्ज और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती हैं.

कर्क राशिफल (Today Cancer Horoscope)

  • ऑफिस के कार्य में समयबद्ध रहने से बॉस की गुड बुक में भी आ सकते हैं,
  • कारोबार में बड़े खर्चों को सामना करना पड़ सकता है
  • किसी सामान की खराबी और फिर उसकी रिपेयरिंग आदि में खर्च होने की आशंका है.
  • बोलने से पहले अच्छे से विचार कर लें वरना आज आप मजाक के पात्र बन सकते हैं. घरेलू सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी को मधुर रखें
  • बातों में आपकी  बहस होने की आशंका है.
  • गर्भस्थ शिशु की सेहत खराब होने की आशंका है

सिंह राशिफल (Today Leo Horoscope)

  • करियर में बेहतर ऑप्शन मिलने के योग हैं
  • लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.
  • किसी भी ग्राहक को नाराजगी का मौका नहीं देना है
  • युवा वर्ग के लिए दिन आज अच्छा रहेगा
  • आस-पास के लोगों से संबंध सही बनाकर रखें
  • स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ होने की आशंका हैं

कन्या राशिफल (Today Virgo Horoscope)

  • काम को जल्दी में करने की बजाय सावधानी से करें
  • व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है, सोचा हुआ काम पूरे होगा
  • अच्छा मुनाफा होने की भी संभावना है
  • करियर को लेकर कुछ नई योजना बनाएंगे
  • परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे
  • आर्थिक समस्याओं से जूझते नजर आ सकते हैं.
  • कोशिश करें की गर्म पानी पिए और बाहर के खाने से परहेज करें.

तुला राशिफल (Today Libra Horoscope)

  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए अधीनस्थों और सहयोगियों की मदद मिलेगी
  • व्यापारियों को कारोबार के सिलसिले में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है.
  • भविष्य की प्लानिंग में वर्तमान को खतरे में न डाले
  • परिवार में दूसरों के फैसलों का समर्थन करना होगा
  • स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिलकुल नहीं करनी है.

वृश्चिक राशिफल  (Today Scorpio Horoscope)

  • छोटी-छोटी बातों को तूल न दें और ऑफिस में बेवजह की बातों से दूर ही रहें
  • नई डील करते समय आप पर समझौते करने का दबाव बनाया जा सकता है
  • खुद को अपडेट करने के लिए युवा वर्ग कुछ नया सीखने का मन बना सकते हैं.
  • धन का अपव्यय न हो इस बात का ध्यान रखना होगा,
  • अपनी दिनचर्या को संतुलित रखने पर ध्यान देना होगा
  • काम के साथ-साथ आराम भी करना है.

धनु राशिफल (Today Sagittarius Horoscope)

  • किसी एक गलती के कारण नौकरी पर संकट आ सकता है
  • गंभीरता के साथ बिना गलती के काम करें
  • एक बात का ध्यान रखें कि सफलता की कोई डायरेक्ट सीढ़ी नहीं होती है
  • व्यापारियों को पहले छोटे-छोटे निवेश के माध्यम से ही व्यापारिक स्थिति मजबूत करें
  • प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच कुछ खटपट होने की आशंका है. दांपत्य जीवन के तालमेल कुछ बिगड़ते नजर आ सकते हैं
  • ठण्डी खाने की चीजों से परहेज करें

मकर राशिफल  (Today Capricorn Horoscope)

  • सहकर्मियों व अधीनस्थों के बदले स्वभाव आपको परेशान करेंगे
  • टारगेट बेस्ड काम करने वालों पर बॉस का दबाव रहेगा
  • व्यापार में धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी
  • बेफिजूल के कार्यों को वक्त देने से अच्छा है खुद को समय दें
  • अपने ईगो को किनारे कर जीवनसाथी से बात करने की पहल करें
  • दांपत्य जीवन में सुधार आ सकेगा

कुंभ राशिफल (Today Aquarius Horoscope)

  • प्रमोशन, रिवार्ड या सैलरी इंक्रीमेंट जैसे लाभ मिलने की संभावना है.
  • नई नौकरी तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार प्राप्त होगा.
  • कारोबार को ऑनलाइन प्लेटफार्म से जोड़ने का विचार फायदेमंद साबित होगा.
  • अपनों के साथ हंसी मजाक परिवार के तनाव को कम करेगा
  • जिम व एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.

मीन राशिफल Today Pisces Horoscope

  • ऑफिस में इधर-उधर की बातों में समय नहीं गंवाना चाहिए
  • प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करना है
  • दिन की शुरुआत में माता- पिता का आशीर्वाद ले
  • परिवार में यदि कोई मनमुटाव है, तो उसे खत्म करने की कोशिश करें
  • मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन व व्यायाम करना शुरू कर दें.
  • इसे नियमित करें और इस क्रम को टूटने न दें.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST

Nia Sharma का ‘Revenge’ मोड ऑन! वापसी करते ही शुरू किया रिप्लेसमेंट का खेल, कौन बनेगा निया का शिकार?

Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…

Last Updated: December 26, 2025 05:51:32 IST

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने किसे हराकर जीता था बिग बॉस-15? कितने मिले थे पैसे? यहां जानें फुल डिटेल

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…

Last Updated: December 26, 2025 07:27:06 IST

बांग्लादेश में मॉब लिंचिग की एक और घटना! भीड़ की हिंसा में हिंदू युवक की मौत, जानें पुलिस ने क्या किया खुलासा?

Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…

Last Updated: December 26, 2025 07:10:45 IST

Hardik-Mahieka: जेंटलमैन या ‘Possessive’ आशिक? माहिका को कार में लॉक करने के बाद दिखाई अपनी मुस्कान

Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…

Last Updated: December 26, 2025 07:18:08 IST