Sunday Vastu Tips: अगर आप भी रविवार को चीजें खरीदते हैं तो सोच समझ कर खरीदे, ऐसा न हो कि इससे आप सूर्य दोष का शिकार जो जाए. आइए जानें ऐसी कौन-कौन सी चीजे है जो रविवार को नहीं खरीदनी चाहिए.
Vastu Tips, Things not to buy on Sunday
रविवार को लोहे या स्टील से बनी वस्तुएं खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य देव और शनि देव में विरोध संबंध माना गया है. लोहे की वस्तुएं शनि से जुड़ी होती हैं, जिससे सूर्य दोष लग सकता है. मान्यता के अनुसार, इस दिन लोहा खरीदने से घर में अनबन, धन हानि और नकारात्मकता बढ़ती है.
नमक राहु और शनि से संबंधित होता है, जो सूर्य के शत्रु माने जाते हैं। रविवार को नमक खरीदने से घर में कर्ज बढ़ने और स्वास्थ्य से जुड़े संकट आने की संभावना मानी जाती है. शुभता बनाए रखने के लिए नमक की खरीदारी रविवार को टालनी चाहिए.
काला रंग शनि देव से जुड़ा होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि रविवार को काले जूते या सैंडल खरीदना कार्यों में असफलता और नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है. यदि नए जूते खरीदने ही हों तो हल्के या लाल रंग के जूते रविवार के दिन शुभ माने जाते हैं.
झाड़ू को घर की लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। रविवार को झाड़ू खरीदना घर की बरकत को दूर ले जाने वाला कार्य माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता और नकारात्मकता प्रवेश करती है. झाड़ू या सफाई से जुड़े सामान सप्ताह के अन्य दिनों में खरीदना शुभ रहता है.
रविवार को निर्माण से जुड़ी चीजें खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता. कहा जाता है कि इससे सूर्य दोष लगता है, जिससे घर में अशांति, आर्थिक नुकसान और पारिवारिक कलह बढ़ती है. निर्माण सामग्री की खरीदारी मंगलवार या गुरुवार को करना अधिक शुभ माना गया है.
माता लक्ष्मी की कृपा के लिए गार्डनिंग से जुड़ी चीजें रविवार को नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि और बरकत में कमी आ सकती है. इन चीजों की खरीदारी बुधवार या शुक्रवार को शुभ मानी जाती है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…