Hastrekha Shastra M Sign
Hastrekha Shastra M Sign: हथेली के जानकार किसी व्यक्ति की हथेली की रेखाओं को देखकर उसकी किस्मत के बारे में बताते हैं. ये रेखाएं अक्सर मिलकर निशान बनाती हैं जिन्हें हस्तरेखा शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है. कुछ लोगों की हथेली पर M जैसा निशान भी होता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इस लकी निशान वाले लोग बहुत लकी माने जाते हैं और जिंदगी में बहुत तरक्की करते हैं.
ये रहें M निशान वालों के कुछ गुण
जिन लोगों की हथेली पर M अक्षर होता है, वे क्रिएटिविटी के धनी होते हैं. उनकी सोचने और समझने का लेवल नॉर्मल से कहीं ज़्यादा होता है. अगर वे आर्ट, म्यूज़िक, राइटिंग या किसी दूसरे क्रिएटिव फील्ड को अपना प्रोफेशन बनाते हैं, तो उनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है.
हथेली शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली की रेखाओं पर M का निशान बनता है, उनकी दिमागी ताकत बहुत मजबूत मानी जाती है. ऐसे लोगों में जबरदस्त लीडरशिप क्वालिटी होती है, और इससे वे अपनी नौकरी, बिजनेस और दूसरे क्षेत्रों में अच्छा-खासा मुनाफा कमा पाते हैं. ऐसे लोग बिना किसी के सपोर्ट के भी जिंदगी में ऊंचे पद हासिल करते हैं.
जिन लोगों की हथेली पर M अक्षर होता है, उनकी लव मैरिज की संभावना ज्यादा होती है. वे अपने पाटर्नर से पूरी लगन और ईमानदारी से प्यार करते हैं. इसी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल होती है.
हथेली पर M अक्षर व्यक्ति की आकर्षक पर्सनैलिटी को दिखाता है. ऐसे लोग अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स और आर्टिस्टिक काबिलियत से दूसरों को अट्रैक्ट करने में माहिर होते हैं. इसके अलावा, इन लोगों को ज़िंदगी भर पैसों की कभी कमी नहीं होती. उन्हें अपनी जरूरतों के लिए दुसरों मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…
8th Pay Commission Updates: 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट 18 महीने की तय समय-सीमा में…