Shardiya Navratri Day 3 Maa Chandraghanta Pooja
Shardiya Navratri Day 3 Maa Chandraghanta: आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है और आज माता दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है, जिन्हें शक्ति, शौर्य और सौम्यता का प्रतीक माना जाता है और इनका रूप सबसे शांत लेकिन प्रभावशाली होता है. मां चंद्रघंटा मस्तक घंटे के आकार का होता है और इनके मस्तक पर अर्धचंद्र है और गले में झंकारती घंटी होता है, जो उनके दिव्य तेज का प्रतीक है. कहा जाता है कि नवरात्रि में जो कोई भी व्यक्ति मां चंद्रघंटा की पूजा करता है, उससे भय, बाधाएं और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है. क्योंकि माता रानी का यह रूप भक्तों की अदृश्य शक्तियों से रक्षा करता है. तो चलिए जानते हैं कि मां चंद्रघंटा की आराधना से नकारात्मक ऊर्जा क्यों कांप उठती है?
मां चंद्रघंटा के दस हाथ हैं, जिनमें अलग-अलग शस्त्र है और साथ ही कमल-संकल्प धारण हैं. मां चंद्रघंटा यह रूप सिंह पर सवार है, जो असुरों का संहार करता है. सिंह का प्रतीक ही भय पर विजय और साहस है. शिवपुराण और देवीभागवत में बताया गया है कि देवी मां चंद्रघंटा का घंटा ऐसा दिव्य अस्त्र है, जिसकी ध्वनि तीनों लोकों को भय मुक्त करती है, क्योंकि घंटे की ध्वनि सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं होती, बल्कि इससे एक वैज्ञानिक कंपन भी उत्पन्न करती है आईये जानते हैं यहां
वैज्ञानिकों के अनुसार मंदिरों में घंटा बजाने से निकलने वाली ध्वनि 125 से 250 हर्ट्ज़ तक होती है और इसकी कंपन मस्तिष्क की तरंगों (ब्रेन वेव्स) को संतुलित करना का काम करती है. वहीं जब घंटा बजता है तो उसकी तरंगें आस-पास के वायुमंडल में फैली नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर देती हैं.
मां चंद्रघंटा की पूजा से भक्तों को यह विश्वास मिलता है कि देवी उनके चारों ओर एक सुरक्षात्मक कवच बना रही है, इसके अलावा घंटा नाद और देवी चंद्रघंटा का ध्यान करने से मस्तिष्क में सेरोटोनिन और डोपामाइन जैसे हार्मोन सक्रिय हो जाते हैं, जो आत्मविश्वास को बढ़ाते में मदद करते हैं, साथ ही टोना-टोटका और तांत्रिक प्रभाव निष्प्रभावी हो जाते हैं. यदि घर में तनाव का माहोल है और लगातार विवाद हो रहा है, तो आप मां चंद्रघंटा की पूजा कर सकते हैं ऐसा करने से घर में शांति और सकारात्मकता आती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…
5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…