India News (इंडिया न्यूज), 2024 Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स की तरफ से हाल ही में इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने दो बैटरी पैक के साथ टाटा पंच ईवी को लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी एक और आगामी गाड़ी को लेकर चर्चा में चल रही है। दरअसल हाल ही में लॉन्चिंग से पहले साल 2024 Tata Altroz Racer को कुछ फीचर्स के साथ स्पॉट किया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..
जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों टाटा 1.2L पेट्रोल इंजन को काफी विकसित कर रही है और साथ ही एक नए 1.5L पेट्रोल इंजन इंजन पर भी तेजी से काम कर रही है। इसमे नया इंजन अधिक पावर और टॉर्क पैदा करने में सक्षम रहेगा। टाटा अल्ट्रोज रेसर को अब अल्ट्रोज आई-टर्बो की तुलना में कई अधिक शक्तिशाली ट्यून के साथ उत्सर्जन परीक्षण के साथ स्पॉट किया गया है। इस आगामी गाड़ी को नई तकनीक और कई सारे परिवर्तनों के साथ पेश किया जाएगा। वर्तमान के समय वाहन निर्माता के पास नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड कॉन्फिगरेशन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर की स्टेलेंटिस सोर्स्ड टर्बो डीजल इंजन मौजूद है।
2024 Tata Altroz Racer
हाल के परिक्षण से मिले संकेत आगामी गाड़ी में बाहरी तौर पर बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं। यहां तक इसके की पहियों को भी बरकरार रखा जा सकता है। इसके साथ ही काली धारियों वाला बोनट और कई अन्य चीजें भी समान रहने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, टाटा अल्ट्रोज रेसर को ऑटो एक्पो 2023 के दौरान पेश किया गया था। इन दिनों खबर है आ रही है कि इसमें वर्तमान में Altroz i-Turbo में प्रदान किए जाने वाले इंजन को इस गाड़ी में भी दिया जा सकता है। साथ ही यह इंजन 125 बीएचपी की शक्ति और 225 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने का सामर्थ्य भी रखता है।
ये भी पढ़ें-